महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद विस्फोटक बरामद

By भाषा | Updated: September 20, 2021 15:10 IST2021-09-20T15:10:46+5:302021-09-20T15:10:46+5:30

Maharashtra: Explosives recovered after encounter with Naxalites in Gadchiroli | महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद विस्फोटक बरामद

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद विस्फोटक बरामद

गढ़चिरौली, 20 सितंबर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाये गये विस्फोटक सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद बरामद कर लिये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि माडवेली के जंगल में रविवार को दोपहर करीब 12:30 बजे मुठभेड़ हुई। इससे पहले गढ़चिरौली पुलिस के विशेष दस्ते पर नक्सलियों ने गोली चलाई थी और पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई होने पर वहां से भाग गये।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुठभेड़ के बाद तलाशी में शिविर का पता चला जिसमें पहले 35 से 40 नक्सली रहते थे।

अधिकारी ने कहा कि वहां एक आईईडी और कुकर बम भी बरामद हुआ जिसे नष्ट कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Explosives recovered after encounter with Naxalites in Gadchiroli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे