ठाणे, आठ फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार देर रात को खुले मैदान में एक टेम्पो और एक ट्रक में रखे गैस के कुछ सिलेंडरों में धमाका हो गया जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।
निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि धमाके से दोनों वाहन और पास में खड़ी एक वैन में आग लग गई।
कदम ने कहा कि ठाणे के मीरा रोड क्षेत्र के रामनगर में देर रात पौने दो बजे तेज आवाज के साथ गैस सिलेंडरों में धमाका हुआ।
अधिकारी ने कहा कि मौके पर दमकल की छह गाड़ियां भेजी गई और सोमवार सुबह लगभग पांच बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।
उन्होंने कहा कि 25 वर्षीय एक स्थानीय निवासी धमाके की जगह पर मौजूद था और उसे मामूली चोट आई।
उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।