Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव
By राजेंद्र कुमार | Updated: October 21, 2024 17:58 IST2024-10-21T17:58:47+5:302024-10-21T17:58:47+5:30
मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद के ससुर और पार्टी के सीनियर नेता अशोक सिद्धार्थ के साथ ही महाराष्ट्र प्रभारी रामजी गौतम पार्टी उम्मीदवारों के चयन में पार्टी सुप्रीमो की मदद कर रहे हैं।

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी में जुट गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों को फाइनल करने में जुटी हैं।
मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद के ससुर और पार्टी के सीनियर नेता अशोक सिद्धार्थ के साथ ही महाराष्ट्र प्रभारी रामजी गौतम पार्टी उम्मीदवारों के चयन में पार्टी सुप्रीमो की मदद कर रहे हैं। बसपा नेताओं का कहना है कि जल्दी ही महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले की चुनाव लड़ेगी और जल्दी ही चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मेदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। फिर दीपावली के बाद मायावती महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार शुरू करेंगी। नागपुर, विदर्भ, पूना और मुंबई के मायावती की बड़ी चुनावी सभाएं होगी। आकाश आनंद महाराष्ट्र में भी चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।
बीते विधानसभा चुनाव में बसपा को मिले थे 4.36 प्रतिशत वोट :
महाराष्ट्र में बसपा के प्रभारी बनाए गए रामजी गौतम जो पार्टी के सीनियर कोआर्डिनेटर हैं का यह दावा है कि महाराष्ट्र में बसपा इस बार अपने वोट प्रतिशत में इजाफा करने के साथ ही कई सीटों पर जीत हासिल करने में सफल होगी। रामजी गौतम के मुताबिक बसपा ने बीते विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 262 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उसे 4.36 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन पार्टी का कोई उम्मीदवार चुनाव जीत नहीं सका था।
इसके बाद बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी ने महाराष्ट्र की 48 में से 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और पार्टी को 1.46 प्रतिशत वोट मिले थे। इन दोनों ही चुनावों में हार का कारण रामजी गौतम बसपा उम्मीदवारों को अन्य जातियों के वोट ना मिलना बताते हैं। उनका कहना है कि इस बार महाराष्ट्र की जनता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित शिंदे सरकार के शासन से ऊब चुकी है और उद्धव ठाकरे से भी उसका मन भर चुका है। ऐसे में महाराष्ट्र दलित समाज अब मायावती के उम्मीद लगा रहे हैं कि वही दलित समाज की समस्याओं का निदान करने की सही पहल सकती हैं, इसलिए इस बारे के विधानसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार चुनाव जीत कर सदन में पहुंचेंगे।
नागपुर में रैली करेंगी मायावती :
रामजी गौतम का यह भी कहना है कि महाराष्ट्र में बसपा के लिए मुख्य चुनौती शिवसेना, भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) से निपटने की होगी, ताकि बसपा का दलित वोट इन दलों को ना जाने पाये। इस रोकने के लिए आकाश आनंद महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का माहौल बनाएंगे।
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने को लेकर बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद वहां होने वाली रैलियों की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है बसपा सुप्रीमो मायावती महाराष्ट्र में आठ चुनावी रैली करेंगी जबकि आकाश आनंद पूरे महाराष्ट्र में 15 से 20 रैलियां कर सकते हैं। इस सप्ताह के अंत से महाराष्ट्र में आकाश आनंद की रैलियां शुरू होने का अनुमान है।
उनके अलावा बसपा प्रमुख मायावती भी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगी, उनकी पहली रैली नागपुर में होने की संभावना है। यह भी चर्चा है कि महाराष्ट्र के सभी प्रमुख नेताओं के खिलाफ मायावती दलित उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी कर रही हैं। ताकि दलित समाज का वोट भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना आदि दलों को ना जाए।