महाराष्ट्र: नमूना लेने के दौरान महिला को हुई दिक्कत को लेकर डॉक्टर पर हमला
By भाषा | Updated: May 23, 2021 18:59 IST2021-05-23T18:59:24+5:302021-05-23T18:59:24+5:30

महाराष्ट्र: नमूना लेने के दौरान महिला को हुई दिक्कत को लेकर डॉक्टर पर हमला
पालघर, 23 मई महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में रविवार को आरटी-पीसीआर जांच के दौरान एक महिला को हुई असुविधा से गुस्साए उसके परिजनों ने एक निजी अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट की, जिसके बाद घटना के सिलसिले में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मीरा भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने यह जानकारी दी।
विरार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला का नमूना लिए जाने के दौरान नमूना लेने वाली काठी का एक हिस्सा टूट गया और उसके नाक में फंस गया, जिसके बाद उसके संबंधियों ने अर्द्ध चिकित्साकर्मी के साथ बदतमीजी की और वहां पहुंचे एक डॉक्टर से साथ मारपीट की।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अधिकारी ने बताया कि महिला के परिजन पर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।