महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कोविड-19 पैकेज के तत्काल इस्तेमाल का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: April 19, 2021 21:03 IST2021-04-19T21:03:39+5:302021-04-19T21:03:39+5:30

Maharashtra Deputy Chief Minister directs immediate use of Kovid-19 package | महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कोविड-19 पैकेज के तत्काल इस्तेमाल का निर्देश दिया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कोविड-19 पैकेज के तत्काल इस्तेमाल का निर्देश दिया

मुंबई, 19 अप्रैल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिये लागू कड़ी पाबंदियों से प्रभाव से संवेदनशील वर्गों को बचाने के लिये राज्य सरकार द्वारा घोषित 5,476 करोड़ रुपये के राहत पैकेज के ''युद्ध स्तर'' पर इस्तेमाल का सोमवार को निर्देश दिया।

यहां जारी एक बयान के अनुसार वित्त मंत्री पवार ने प्रशासन को पैकेज के तहत तत्काल धनराशि आवंटित करने की हिदायत दी।

पवार ने कठोर कोविड-19 पाबंदियों के मद्देनजर गरीबों और अन्य कमजोर वर्गों को मदद मुहैया कराने के कदमों की समीक्षा के लिये हुई बैठक में यह निर्देश दिया।

बयान के अनुसार बैठक में मंत्रियों छगन भुजबल, एकनाथ शिंदे, अनिल परब, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, विजय वदेत्तिवार और अन्य ने शिरकत की।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों की आवाजाही और गैर-आवश्यक गतिविधियों पर रोक की लॉकडाउन जैसी पाबंदियों के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिये पैकेज की घोषणा की थी। ये पाबंदियां 14 अप्रैल की रात से लागू की गई थीं, जो एक मई सुबह सात बजे तक जारी रहेंगी।

ठाकरे ने कहा था कि राज्य में पंजीकृत 12 लाख निर्माण मजदूरों को इस अवधि के दौरान 15-15 सौ रुपये दिये जाएंगे जबकि लाइसेंसधारी ऑटो-रिक्शा चालकों को भी 15-15 सौ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Deputy Chief Minister directs immediate use of Kovid-19 package

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे