महाराष्ट्र में कोविड केसः नवाब मलिक ने कहा- शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक सख्त लॉकडाउन, बंद रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट और बार

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 4, 2021 20:42 IST2021-04-04T17:30:44+5:302021-04-04T20:42:57+5:30

महाराष्ट्र में 23 मार्च तक अंतिम सात दिनों में दैनिक नए मामलों की वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में 31 मार्च से पहले के दो सप्ताह में 4,26,108 मामले सामने आए हैं।

maharashtra coronavirus strict restrictions imposed place lockdown hotels restaurants and bars will remain closed | महाराष्ट्र में कोविड केसः नवाब मलिक ने कहा- शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक सख्त लॉकडाउन, बंद रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट और बार

महामारी से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। (file photo)

Highlights31 मार्च तक देश में संक्रमण की वजह से मारे गए लोगों में से 60 फीसदी मरीजों की मौत महाराष्ट्र और पंजाब में ही हुई है।महाराष्ट्र में अब तक की गई कुल जांच की संख्या बढ़कर 2,03,43,123 हो गई है।राज्य में ठीक होने की दर अब 84.49 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.88 प्रतिशत है।

मुंबईः महाराष्ट्र में पिछले एक पखवाड़े से कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। 50 फीसदी मामले यहां पर है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन की जगह कड़ी पाबंदियां लागू होंगी। होटल, रेस्टोरेंट और बार बंद रहेंगे।

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी घोषणा की है कि शुक्रवार को रात 8 बजे से सोमवार को सुबह 7 बजे तक सख्त लॉकडाउन होगी। राज्य में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई थी।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक

महाराष्ट्र में तालाबंदी की घोषणा आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में की गई। सप्ताह में पांच दिन सख्त प्रतिबंध लगाने और सप्ताहांत पर सख्त तालाबंदी का फैसला किया गया। नियम कल शाम 8 बजे से प्रभावी होंगे। उद्योग व्यवसाय कंपनी के समय से निर्धारित होने जा रहे हैं। सिनेमाघर बंद रहेंगे।

अगर कोई कोरोना रोगी किसी कंपनी में पाया जाता है, तो यह कंपनी के मालिक की जिम्मेदारी होगी। केवल आवश्यक सेवाओं को रात में संवाद करने की अनुमति होगी। सूत्रों ने कहा कि बैठक में महाराष्ट्र में तालाबंदी नहीं करने पर अप्रैल तक सख्त प्रतिबंध लगाने पर सहमति हुई। इससे राज्य पर तालाबंदी की लटकती तलवार से बचने की संभावना पैदा हो गई है। 

राज्य में सोमवार से कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे

राज्य में सोमवार से कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में मीडिया संपादकों से बात करते हुए कहा था कि यह लॉकडाउन का समय था। धीरे-धीरे प्रतिबंध लगाए जाते हैं और लोग सुनते नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ मिलकर संकेत दिया था कि पूर्ण तालाबंदी और फिर क्रमिक माफी होगी।

राज्य में कोविड केस लगातार बढ़ रहा है। महाराष्‍ट्र इससे सर्वाधिक प्रभावित है। राज्‍य में दिनोंदिन बढ़ती संख्‍या में मामले सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक की। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक में कई फैसले लिए गए। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने फिल्म, धारावाहिक निर्माताओं से वार्ता की

महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को फिल्म एवं टेलीविजन निर्माताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक की और महामारी से निपटने के कदम में पूर्ण समर्थन की पेशकश की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हिंदी और मराठी फिल्म व टेलीविजन निर्माताओं के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने उनसे सहयोग एवं सलाह मांगी।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को नाटक निर्माताओं, मल्टीप्लेक्स एवं एकल स्क्रीन मालिकों एवं जिम मालिकों से संवाद किया था और कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर उनकी राय जानी थी। सिनेमा ऑनर्स ऐंड इग्ज़िबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नितिन दतार ने बताया कि उन्होंने सुझाव दिया कि अगर सरकार इच्छा व्यक्त करे तो वह एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के मालिकों से उनकी संपत्ति को कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र के तौर पर इस्तेमाल करने लिए बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी और अन्य कई कारणों से ये सिनेमाघर बंद हैं।

मुंबई में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए और बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी

कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर मुंबई नगर निकाय ने रविवार को कहा कि उसने शहर में संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सा केंद्रों में और अधिक बिस्तरों की व्यवस्था करने का फैसला किया है। शहर में शनिवार को कोरोना वायरस के 9,108 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं।

महानगरपालिका आयुक्त आई एस चहल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने वृहन्मुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) के तहत आने वाले कोविड-19 स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों और कोविड-19 अस्पतालों में पिछले सात दिन में अतिरिक्त 3,000 बिस्तरों की व्यवस्था की है।’’

चहल ने यह भी कहा कि कुछ मरीज अपने पसंद के अस्पताल में भर्ती होने का इंतजार करने के कारण गंभीर स्थिति में जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर बीमारी के लक्षण हैं तो मरीजों को तुरंत इलाज के लिए जहां बिस्तर मिलें, वहां भर्ती हो जाना चाहिए, क्योंकि हर जगह इलाज की प्रक्रिया समान है और अब काफी अच्छी व्यवस्था है।’’

क्या शुरू, क्या रुका

शुक्रवार को सुबह 8 बजे से सोमवार को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा

लोकल ट्रेन चलती रहेगी

जिम बंद

आवश्यक सेवाओं के लिए अनुमति

सोमवार रात आठ बजे से कड़ी पाबंदियां

रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा

सप्ताह के सभी दिनों में दिन के वक्त धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू

शॉपिंग मॉल, बार, रेस्तरां, छोटी दुकानें केवल सामान पैक करा कर ले जाने के लिए और पार्सल के लिए खुली रहेंगी

सरकारी दफ्तरों को क्षमता से 50 प्रतिशत से ही काम करने की इजाजत होगी

उद्योग और उत्पादन क्षेत्र , सब्जी बाजार मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार ही संचालित होंगे

निर्माण स्थलों पर काम तभी चलेगा, अगर उनमें कामगारों के रहने की सुविधा होगी

सिनेमाघर, नाटक थिएटर बंद रहेंगे

फिल्मों और टेलीविजन की शूटिंग भीड़-भाड़ नहीं होने की सूरत में जारी रह सकती हैं

पार्क और खेलकूद के स्थान बंद रहेंगे

धार्मिक स्थलों को भी एसओपी का पालन करना होगा

सार्वजनिक परिवहन सेवा जारी रहेगी

कार्यालयों को ‘घर से काम’(वर्क फ्रॉम होम) के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा

बीमा, मेडिक्लेम, बिजली विभाग और नगर निगम के कार्यालय शामिल नहीं

आवश्यक सेवाओं को रात्रिकालीन कर्फ्यू में छूट दी गई है

टैक्सी में मास्क पहनें।

Read in English

Web Title: maharashtra coronavirus strict restrictions imposed place lockdown hotels restaurants and bars will remain closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे