Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना से हर 12 मिनट में हो रही है 1 मौत, हर घंटे 94 मामले आ रहे सामने 

By अनुराग आनंद | Published: June 10, 2020 02:22 PM2020-06-10T14:22:38+5:302020-06-10T16:55:17+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकवरी रेट 46.96 प्रतिशत है। वहीं, राज्य में मृत्यु दर 3.60 प्रतिशत है। 

Maharashtra Coronavirus News: 1 death is occurring every 12 minutes from Corona in Maharashtra, 94 cases are coming every hour | Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना से हर 12 मिनट में हो रही है 1 मौत, हर घंटे 94 मामले आ रहे सामने 

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के लिए राहत की खबर है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ्य होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के सीनियर अधिकारी की भी मंगलवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई। आज ठाणे में एक नगर निगम पार्षद की कोरोना वायरस से मौत हो गई।

मुंबई:महाराष्ट्र में पहला कोरोना संक्रमण का मामला दर्ज किए जाने के 90 दिनों के बाद राज्य ने मंगलवार को ही संक्रमितों की संख्या के मामले में चीन को पछाड़ते हुए 90,000 मामलों को पार कर लिया है। आंकड़ा बताता है कि महाराष्ट्र में यूनाइटेड किंगडम की तुलना में अधिक तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। 

 टाइम्स नाउ की मानें तो पिछले 14 दिनों से, महाराष्ट्र में प्रतिदिन 75 से अधिक मौतें हो रही हैं और 2,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि महाराष्ट्र राज्य में हर 12 मिनट में एक मौत होती है, जबकि राज्य में हर घंटे औसतन 94 नए मामले दर्ज किए जाते हैं।

महाराष्ट्र में 90,000 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले
अब तक, बुधवार सुबह तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,787 मामले हैं, जो देश भर में दर्ज मामलों का 31 प्रतिशत से अधिक है। राज्य में मरने वालों की संख्या 3,289 हो गई है।

इसके अलावा, महाराष्ट्र के लिए जो राहत की खबर है वह बस इतना है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर स्वस्थ्य होना वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 46.96 प्रतिशत हो गई है। वहीं, मृत्यु दर (मृत्यु) दर 3.60 प्रतिशत है। 

कोरोना के मामले में मुंबई ने वुहान को छोड़ा पीछे-
बता दें कि कोरोना संक्रमण के 51,000 से अधिक मामलों के साथ, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई चीन के वुहान (31,000 से अधिक) से भी आगे निकल गया है। मुंबई में काफी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। महाराष्ट्र के किसी दूसरे शहरों की तुलना में यहां संक्रमण के मामले अधिक हैं। मुंबई में कोरोना संक्रमण मामलों की कुल संख्या को दोगुना होने में अभी 24.5 दिन समय लग रहा है। इसके अलावा, शहर में कोरोमा संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की 44 प्रतिशत की रिकवरी दर है। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 3 प्रतिशत है।

वरिष्ठ अधिकारी और पार्षद की मौत
इतना ही नहीं बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के सीनियर अधिकारी की भी मंगलवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई। यह अधिकारी बीएमसी में वॉटर सप्‍लाई डिपार्टमेंट के इंचार्ज थे। कुछ दिन पहले ही 54 वर्षीय ये अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। वहीं आज ठाणे में एक नगर निगम पार्षद की कोरोना वायरस से मौत हो गई।

Web Title: Maharashtra Coronavirus News: 1 death is occurring every 12 minutes from Corona in Maharashtra, 94 cases are coming every hour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे