लाइव न्यूज़ :

कोविड-19ःनवदंपति ने पेश की मिसाल, पालघर कोविड केंद्र को 50 बिस्तर दान में दिए

By भाषा | Updated: June 22, 2020 18:30 IST

महाराष्ट्र के पालघर में समाज के सामने नई मिसाल पेश की। पहले तो शादी में केवल 20 मेहमान शामिल हुए, फिर वसई स्थित कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र को 50 बिस्तर दान में दिए।

Open in App
ठळक मुद्देएरिक लोबो(28) और मर्लिन टस्कानो (27) का विवाह शनिवार को संपन्न हुआ जिसके बाद उन्होंने नजदीकी कोविड देखभाल केंद्र को बिस्तर दान दिए। कोविड-19 के करीब दो हजार मरीज सामने आ चुके हैं जबकि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या करीब 2,600 है।

पालघरः महाराष्ट्र के पालघर में नवदंपति ने अन्य लोगों के लिए मिसाल पेश की है। उन्होंने गिरिजाघर में आयोजित विवाह समारोह के बाद वसई स्थित कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र को 50 बिस्तर दान में दिए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि विवाह समारोह बहुत ही सादा और निजी था जिसमें कोरोना वायरस की महामारी की वजह से निर्धारित सीमा के तहत केवल 20 मेहमान शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि एरिक लोबो(28) और मर्लिन टस्कानो (27) का विवाह शनिवार को संपन्न हुआ जिसके बाद उन्होंने नजदीकी कोविड देखभाल केंद्र को बिस्तर दान दिए। उल्लेखनीय है कि पालघर जिले में वसई-विरार सबसे अधिक प्रभावित इलाके हैं जहां पर कोविड-19 के करीब दो हजार मरीज सामने आ चुके हैं जबकि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या करीब 2,600 है।

मेरठ में भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर के माता-पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मेरठ दक्षिण क्षेत्र से भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर के माता-पिता के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजकुमार ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी 82 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है और ये दोनों भाजपा के एक विधायक के माता-पिता है।

इस बीच भाजपा विधायक तोमर ने भी अपने माता-पिता के कोरोना संक्रमित होने की बात स्वीकार की है लेकिन उन्होंने खुद के घर में पृथक रहने की खबरों को गलत बताया है। तोमर का कहना है कि उनके माता-पिता गाजियाबाद में उनके बड़े भाई के पास रह रहे थे।

कुछ दिन पूर्व उन्हें बुखार आया था जिसके बाद उन्हें मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पिता को मेडिकल कॉलेज से मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां वह इस समय आईसीयू में भर्ती हैं। तोमर के अनुसार उनकी मां को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

कोविड-19: रेकिट बेनकाइजर ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम को दान किया 30,000 लीटर लाइजोल, हार्पिक

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) साफ-सफाई से जुड़े रोजमर्रा उपभोक्ता उत्पादन बनाने वाली कंपनी रेकिट बेनकाइजर ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम को 30,000 लीटर लाइजोल और हार्पिक सोमवार को दान किया। कंपनी ने राजधानी में बढ़ते कोविड-19 मामलों के चलते सैनेटाइज करने के लिए यह दान दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि राज्यों को कोरोना वायरस संकट से निपटने में मदद विशेषकर सार्वजनिक अस्पतालों में साफ-सफाई के लिए वह कुल 10 लाख लीटर लाइजोल और हार्पिक दान करने को प्रतिबद्ध है।

दिल्ली के अलावा कंपनी की योजना इस हफ्ते में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात को भी लाइजोल और हार्पिक दान करने की है। बाकी अन्य राज्यों की मदद अगले महीने में की जाएगी। रेकिट बेनकाइजर के मुताबिक उत्तरी दिल्ली नगर निगम निषेध क्षेत्रों, कोविड-19 अस्पतालों और देखभाल केंद्रों, पृथकवासों और अन्य संक्रमण वाले इलाकों में नियमित तौर पर कीटाणुनाशक का छिड़काव कर रहा है।

रेकिट बेनकाइजर के दक्षिण एशिया कारोबार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (स्वच्छता) नरसिम्हा ईश्वर ने कहा कि हम स्वास्थ्य संस्थानों और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद करना चाहते हैं जो आगे आकर भारतीय समुदाय को स्वस्थ रखने का कार्य कर रहे हैं।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियावर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनमुंबईमहाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी