महाराष्ट्र: उस्मानाबाद जिले में कॉलेज के प्राचार्य पर हमला

By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:11 IST2021-08-05T19:11:59+5:302021-08-05T19:11:59+5:30

Maharashtra: College principal attacked in Osmanabad district | महाराष्ट्र: उस्मानाबाद जिले में कॉलेज के प्राचार्य पर हमला

महाराष्ट्र: उस्मानाबाद जिले में कॉलेज के प्राचार्य पर हमला

औरंगाबाद, पांच अगस्त महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य के साथ कथित तौर पर चार लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को कालंब कस्बे में हुई। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई।

राजश्री साहू पॉलिटेक्निक के प्राचार्य की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर में उन्होंने कॉलेज परिसर में चार युवाओं को खाना-खाते देखा था और उन्हें ऐसा करने से मना किया था। वे तब तो वहां से चले गए लेकिन शाम में कॉलेज आए और धारदार हथियारों से उन पर हमला किया और कहने लगे ‘तुम कौन हो हमें रोकने वाले।’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक पूर्व पार्षद का बेटा है। मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: College principal attacked in Osmanabad district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे