लाइव न्यूज़ :

अगले सप्ताह करेंगे मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम एकनाथ शिंदे बोले-40 विधायक हो सकते हैं मंत्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2022 21:12 IST

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार मजबूत है और 288 सदस्यीय विधानसभा में उसे 164 विधायकों का समर्थन है, जबकि विपक्ष के पास सिर्फ 99 विधायक हैं।

Open in App
ठळक मुद्देरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री आषाढ़ एकादशी के अवसर पर भगवान विट्ठल की पूजा करेंगे। शिवसेना को धोखा देने संबंधी आरोपों को खारिज किया।

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि वह उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ विचार-विमर्श के बाद अगले सप्ताह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। सीएम ने कहा कि 40 विधायक मंत्री बन सकते हैं। भाजपा से 25 लोग मंत्री बनेंगे। 

साथ ही उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में अगला चुनाव जीतने का भी भरोसा जताया। राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर आये शिंदे ने पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे के मध्यावधि चुनाव कराने के आह्वान को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि राज्य सरकार मजबूत है और 288 सदस्यीय विधानसभा में उसे 164 विधायकों का समर्थन है, जबकि विपक्ष के पास सिर्फ 99 विधायक हैं।

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की। शिंदे और फड़नवीस शनिवार शाम पंढरपुर के रास्ते पुणे के लिए रवाना हुए, जहां मुख्यमंत्री आषाढ़ एकादशी के अवसर पर भगवान विट्ठल की पूजा करेंगे।

 माना जा रहा है कि शाह के साथ चर्चा भाजपा एवं शिवसेना के शिंदे गुट के साथ सत्ता साझेदारी फार्मूले के इर्द-गिर्द केंद्रित रही। वहीं, संवाददाता सम्मेलन में जब फडणवीस से उपमुख्यमंत्री पद पर उनकी ‘‘पदावनति’’ को लेकर सवाल किया गया, तो भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने केवल अपनी पार्टी के निर्देशों का पालन किया।

2014-2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे फड़नवीस ने कहा, ‘‘ मेरी पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाकर मुझे और बड़ा बनाया। बड़ा दिल होने का सवाल नहीं है। मैंने अपनी पार्टी के निर्देशों का पालन किया।’’ फड़नवीस ने कहा, ‘‘ मैं शिंदे के साथ हूं। मैं मुख्यमंत्री रहा हूं और मैं जानता हूं कि मुख्यमंत्री ही नेता (सदन) होता है। हम शिंदे के नेतृत्व में काम करेंगे। हमारा पहला उद्देश्य इस सरकार को सफल बनाना है।’’

वहीं, शिंदे ने उद्धव ठाकरे को बतौर मुख्यमंत्री अपदस्थ कर शिवसेना को धोखा देने संबंधी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों का अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने (ठाकरे) हमे अन्याय के खिलाफ खड़ा होना सिखाया। यह दलबदल नहीं है। यह एक क्रांति है। सभी विधायक स्वेच्छा से मेरे साथ जुड़े।’’

शिंदे ने यह भी दावा किया कि वह ही ‘‘वास्तविक’’ शिवसेना के नेता हैं और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने भी उनके धड़े को मान्यता दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शिवसेना की ‘‘स्वाभाविक सहयोगी’’ भाजपा से हाथ मिलाने के अनुरोध के साथ कम से कम तीन या चार बार उद्धव ठाकरे को मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समझाने में असफल रहे।

शिंदे ने भाजपा का भी बचाव किया, जिसे अक्सर राज्यों में सत्ता में आने के लिए किसी भी हद तक जाने के आरोपों का सामना करना पड़ता है। शिंदे ने कहा, ‘‘भाजपा के पास 115 विधायक हैं और लोगों को महाराष्ट्र में भाजपा का मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद थी। लोग कहते हैं कि भाजपा सत्ता में आने के लिए अन्य दलों को तोड़ती है। मेरे पास 50 विधायक हैं। क्या लोग अब भी भाजपा के बारे में यही बात कह सकते हैं? वे नहीं कह सकते। मेरे जैसे एक छोटे कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है।’’ 

टॅग्स :महाराष्ट्रएकनाथ शिंदेदेवेंद्र फड़नवीसBJPशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें