Maharashtra Chunav 2024: बीजेपी 148, कांग्रेस 103, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 80 और अजित पवार की राकांपा ने 53 सीट पर लड़ेगी चुनाव?, 7995 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 30, 2024 14:40 IST2024-10-30T14:38:31+5:302024-10-30T14:40:46+5:30

Maharashtra Chunav 2024: उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) 89 और राकांपा (एसपी) 87 सीट पर चुनाव लड़ रही है। छह सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीट पर कोई स्पष्टता नहीं है।

Maharashtra Chunav 2024 BJP 148, Congress 103, Eknath Shinde Shiv Sena 80 Ajit Pawar NCP contest 53 seats 7995 candidates in electoral fray know figures | Maharashtra Chunav 2024: बीजेपी 148, कांग्रेस 103, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 80 और अजित पवार की राकांपा ने 53 सीट पर लड़ेगी चुनाव?, 7995 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

file photo

Highlightsसत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों ही खेमों सहित लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं। मतदान 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 को होगी।

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 148 सीट पर और कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है। नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राकांपा ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पांच सीट महायुति के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि दो सीटों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। वहीं, विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) 89 और राकांपा (एसपी) 87 सीट पर चुनाव लड़ रही है। छह सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीट पर कोई स्पष्टता नहीं है।

सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों ही खेमों सहित लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं। मतदान 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती तीन दिन बाद की जाएगी।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए 7995 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं।

उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करना 22 अक्टूबर को शुरू हुआ और यह प्रक्रिया 29 अक्टूबर को समाप्त गई। नामांकन पत्रों का सत्यापन और जांच 30 अक्टूबर को होगी तथा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर को अपराह्न तीन बजे तक है। 

Web Title: Maharashtra Chunav 2024 BJP 148, Congress 103, Eknath Shinde Shiv Sena 80 Ajit Pawar NCP contest 53 seats 7995 candidates in electoral fray know figures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे