महाराष्ट्र में अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाना देश को नहीं आया रास, अभी भी है मौकाः CPI सचिव अतुल कुमार अनजान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 31, 2019 06:21 PM2019-12-31T18:21:13+5:302019-12-31T18:21:13+5:30

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने दावा करते हुए कहा कि परिवारवाद के तहत बनाया गया मंत्रिमंडल देश की जनता को रास नहीं आया है। 

Maharashtra cabinet reshuffle: CPI leader atul kumar anjan slams on ncp over ajit pawar deputy cm post | महाराष्ट्र में अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाना देश को नहीं आया रास, अभी भी है मौकाः CPI सचिव अतुल कुमार अनजान

File Photo

Highlightsमहाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल में अजित पवार को जगह देने को लेकर सीपीआई ने हमला बोला।उसने कहा कि महाराष्ट्र मंत्रीमंडल के विस्तार में परिवारवाद को स्थापित किया जाना देश की राजनीति के लिए विशेषकर गैर बीजेपी दलों के लिए एक गंभीर आघात है।

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार को जगह देने को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने हमला बोला है और कहा है कि महाराष्ट्र मंत्रीमंडल के विस्तार में परिवारवाद को स्थापित किया जाना देश की राजनीति के लिए विशेषकर गैर बीजेपी दलों के लिए एक गंभीर आघात है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने दावा करते हुए कहा कि परिवारवाद के तहत बनाया गया मंत्रिमंडल देश की जनता को रास नहीं आया है। 

उन्होंने कहा, 'पिछले दिनों महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाने के लिए एनसीपी नेता अजित पवार का इस्तेमाल किया। उसने गवर्नर भगत सिंह कोशियारी की होशियारी को साथ लेकर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने नादिर शाही नीति के साथ देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद पर अजीत पवार को गद्दी पर बैठाया। वहीं अभूतपूर्व राजनीतिक जागरूकता चापलूसी का सत्ता पर बने रहने का खेल हुआ।' 

अतुल कुमार अनजान ने  कहा कि अजित पवार को एनसीपी के नेता की हैसियत से उप मुख्यमंत्री बनाना सिद्धांतों की खुलेआम हत्या और खरीद-फरोख्त की राजनीति को परिवारवाद के साए में स्थापित करना है। 

उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है, एनसपी और कांग्रेस नैतिकता एवं आदर्शों को ध्यान में रखकर अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री के पद हटाकर देश में  प्रगतिशील और बीजेपी विरोधी जनमानस में विश्वास का एक नया रास्ता बनाएं अन्यथा विश्वास हिल जाएगा।

Web Title: Maharashtra cabinet reshuffle: CPI leader atul kumar anjan slams on ncp over ajit pawar deputy cm post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे