Maharashtra Cabinet Portfolio: क्यों फंस रहा विभाग आवंटन?, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया खुलासा, जानें कब करेंगे बंटवारा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2024 19:32 IST2024-12-21T19:05:03+5:302024-12-21T19:32:04+5:30
Maharashtra Cabinet Portfolio: 15 दिसंबर को नागपुर के राजभवन में शीतकालीन सत्र से पहले 39 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।

file photo
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के मंत्रियों को विभागों का आवंटन आज या रविवार को होगा। फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंत में यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। फडणवीस ने कहा, ‘‘आज रात या कल सुबह तक विभागों का बंटवारा हो सकता है।’’ इससे पहले, मंत्री भरत गोगावले ने कहा था कि ‘महायुति’ सरकार के विभागों का आवंटन आज दिन में होने की उम्मीद है।
🕠 5.35pm | 21-12-2024📍 Vidhan Bhavan, Nagpur.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 21, 2024
LIVE | Press conference as the Maharashtra Winter Assembly Session concludes in Nagpur#Maharashtra#Nagpur#WinterAssemblySession2024https://t.co/lDd8bg53gf
फडणवीस ने मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर पांच दिसंबर को शपथ ली थी और 15 दिसंबर को शीतकालीन सत्र से पहले 39 मंत्रियों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था। भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन ‘महायुति’ ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीटें जीती थीं।
महाराष्ट्र के मंत्री भरत गोगावले ने शनिवार को कहा कि आज महायुति सरकार में विभागों का आवंटन होने की उम्मीद है। सोलह दिसंबर से शुरू हुआ राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शनिवार को समाप्त होगा। गोगावले ने कहा, ‘‘विभागों का आवंटन आज होने की उम्मीद है। गठबंधन के तीनों सहयोगी दलों के नेताओं ने शुक्रवार को मुलाकात की और आज सुबह हमने मुख्यमंत्री के साथ नाश्ते पर बैठक की।”
हालांकि, महायुति सरकार में विभागों का आवंटन अभी नहीं हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन महायुति ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में 288 में से 230 सीट जीती थीं।
शिवसेना नेता ने कहा कि विभागों को लेकर महायुति नेताओं के बीच कोई मतभेद नहीं है और वे जो भी निर्णय लेंगे वह सभी को स्वीकार्य होगा। गोगावले ने कहा कि उन्हें अपने गृह जिले रायगढ़ का संरक्षक मंत्री बनने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मुझे रायगढ़ के संरक्षक मंत्री का पद मिलेगा।’’