नागपुर, छह जुलाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा से पार्टी के 12 विधायकों को उनके कथित दुर्व्यवहार के लिए निलंबित किए जाने की निंदा करते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया।
पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में भाजयुमो और भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने बडकास स्क्वायर पर महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पार्टी के 12 विधायकों का निलंबन वापस लेने की मांग की।
बावनकुले ने कहा, ‘‘जब तक स्थानीय निकाय चुनावों में मराठा और ओबीसी समुदायों को आरक्षण बहाल नहीं हो जाता, तब तक भाजपा राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करती रहेगी।’’
लातूर में जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ऐसा ही विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे पार्टी के नेताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
राज्य सरकार द्वारा अध्यक्ष के कक्ष में पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ "दुर्व्यवहार" करने का आरोप लगाने के बाद सोमवार को भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया था।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।