महाराष्ट्र: एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे ने कहा -मैं पार्टी और पवार साहब के साथ हूं, अफवाह न फैलाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2019 20:54 IST2019-11-24T09:24:29+5:302019-11-24T20:54:16+5:30

महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर चल रहे तमाम सियासी रस्साकशी के बीच केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल प्रदेश व सीएम देवेंद्र फड़नवीस BJP कार्यालय में पार्टी के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं।

Maharashtra: BJP, Shiv Sena, NCP, Congress, Sharad Pawar, Ajit Pawar, Devendra Fadnavis All Updates | महाराष्ट्र: एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे ने कहा -मैं पार्टी और पवार साहब के साथ हूं, अफवाह न फैलाएं

महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर चल रहे तमाम सियासी रस्साकशी के बीच केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल प्रदेश व सीएम देवेंद्र फड़नवीस BJP कार्यालय में पार्टी के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं।

Highlightsसंजय राउत का दावा, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के साथ 165 विधायक हैंमहाराष्ट्र: आशीष शेलार ने कहा- 10 दिनों में न्यूनतम साझा कार्यक्रम का फैसला नहीं ले सके वे 10 मिनट में MLA परेड कैसे करा सकते हैं?

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच रविवार को एनसीपी नेता अजित पवार ने ट्विटर पर पीएम मोदी और देवेंद्र फड़नवीस का आभार जताते हुए कहा कि एनसीपी-बीजेपी गठबंधन महाराष्ट्र को स्थिर सरकार देगी।

अजित ने  एक और ट्वीट में ये भी लिखा कि वह एनसीपी में हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने शरद पवार को अपना नेता भी बताया।

अजित के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शरद पवार ने बीजेपी के साथ एनसीपी की गठबंधन की किसी संभावना को नकारते हुए अजित के बयान को गलत और भ्रामक करार दिया।

इससे पहले रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुंबई स्थित उसी रेनेसां होटल में मुलाकात की, जहां एनसीपी विधायक ठहरे हुए हैं। इस बीच  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और  सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने भी मुंबई में बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की।

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना की याचिका पर सुनवाई करते हुए रविवार को केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, सीएम देवेंद्र फड़नवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार को नोटिस जारी किया।

कोर्ट ने केंद्र को महाराष्ट्र राज्यपाल द्वारा बीजेपी को सरकार बनाने के लिए भेजे गए आमंत्रण पत्र और फड़नवीस द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए विधायकों के समर्थन पत्र को सोमवार को पेश करने को कहा है। कोर्ट फिर से इस मामले की सुनवाई सोमवार सुबह 10.30 बजे से करेगा। 

24 Nov, 19 : 08:07 PM

एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे ने कहा -मैं पार्टी और पवार साहब के साथ हूं, अफवाह न फैलाएं

इस बीच एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे ने ट्वीट किया, 'मैं पार्टी और पवार साहब के साथ हूं। कृपया अफवाह न फैलाएं।'

24 Nov, 19 : 06:59 PM

सुरक्षा कारणों के चलते, NCP ने अपने विधायकों को होटल हयात में किया शिफ्ट

24 Nov, 19 : 06:45 PM

जयंत पाटिल ने कहा-शरद जी का सम्मान करें अजित, लौट आएं

24 Nov, 19 : 06:22 PM

हम शरद पवार जी के साथ: NCP नेता

एनसीपी विधायक दिलीप बनकर जिनके कथित तौर पर अजित पवार के शपथग्रहण में मौजूद रहने की खबर सामने आई थी, ने कहा- 'मैं हमेशा पवार साहब (शरद पवार) के साथ रहा हूं। मैं उनसे मिला और कहा कि मेरा बच्चा बीमार था, मुझे नासिक जाना था, इसलिए मैं मीटिंग में नहीं आ सका। हम एनसीपी का समर्थन कर रहे हैं, बीजेपी का नहीं।'

24 Nov, 19 : 06:22 PM

शरद पवार ने कहा -बीजेपी के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं

24 Nov, 19 : 06:21 PM

एनसीपी के साथ हैं 50 विधायक: नवाब मलिक

एनसीपी के नवाब मलिक ने कहा, 'हमारे साथ 50 विधायक हैं, लेकिन सभी होटल में नहीं है, 4 विधायकों को जिन्हें बीजेपी द्वारा कहीं रखा गया है, हमारे साथ नियमित संपर्क में हैं और निश्चित रूप से वापस आएंगे।'

24 Nov, 19 : 06:07 PM

शरद पवार ने अजित के बयान को बताया गलत और भ्रामक

शरद पवार ने अजित पवार के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा है, बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने का सवाल ही नहीं है, एनसीपी ने एकमत से शिवसेना और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने का फैसला किया है। अजित पवार का बयान गलत और भ्रामक है, जिसका उद्देश्य लोगों के बीच भ्रम और असमंजस पैदा करना है।' 

24 Nov, 19 : 05:35 PM

अशोक चव्हाण ने कहा-SC से अधिक समय लेने की कोशिश कर रही बीजेपी

अशोक चव्हाण ने कहा 'विधानसभा के वरिष्ठ-सदस्य को पूर्ववर्ती के अनुसार प्रो-टेम्पल स्पीकर बनाया जाना चाहिए। बीजेपी सुप्रीम कोर्ट से अधिक समय हासिल करने की कोशिश कर रही है, आप इसके पीछे के मकसद को समझ सकते हैं, वे अन्य दलों के विधायकों को साधने की कोशिश कर रहे हैं।

24 Nov, 19 : 05:16 PM

अजित पवार ने कहा पीएम मोदी और देवेंद्र फड़नवीस समेत कई बीजेपी नेताओं को शुक्रिया

इससे पहले एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट्स में अजित पवार ने डिप्टी सीएम बनने के लिए पीएम मोदी, सीएम देवेंद्र फड़नवीस समेत कई बीजेपी नेताओं के प्रति आभार जताया। 

24 Nov, 19 : 05:14 PM

मैं हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा: अजित पवार

एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार किया ट्वीट, लिखा, 'मैं एनसीपी में हूं, हमेशा एनसीपी  में ही रहूंगा, शरद पवार हमारे नेता हैं। हमारी बीजेपी-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में अगले पांच सालों के लिए एक स्थिर सरकार देगा, जो लोगों और राज्य के विकास के लिए गंभीरता से काम करेगा।'

24 Nov, 19 : 05:02 PM

उद्धव से मिले शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को उपनगर के उस रिजॉर्ट में मुलाकात की जहां एनसीपी विधायक ठहरे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि पवार से मुलाकात के दौरान शिवसेना अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ पार्टी नेता और पुत्र आदित्य ठाकरे भी थे। आदित्य ठाकरे ने पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की वरली सीट से जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की उनके विधायकों को एकजुट रखने में मदद कर रही है-PTI

24 Nov, 19 : 04:28 PM

उद्धव ने एनसीपी विधायकों से कहा, 'हमारा साथ लंबा चलेगा'

मुंबई में एनसीपी के विधायकों के साथ बैठक के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'चिंता मत करिए, ये रिश्ता लंबा चलेगा, हमारा गठबंधन लंबा चलेगा।'


 

24 Nov, 19 : 12:50 PM

एनसीपी विधायकों से मिलने होटल पहुंचे शरद पवार

24 Nov, 19 : 12:25 PM

केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के पास सरकार बनाने का मौलिक अधिकार नहीं है और उनकी याचिका को मंजूरी नहीं दी जा सकती है। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि इसमें दोराय नहीं है कि शक्ति परीक्षण बहुमत साबित करने का सबसे अच्छा तरीका है। यदि फडणवीस के पास संख्या बल है, तो उन्हें सदन के पटल पर यह साबित करने दें, अन्यथा महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए हमारे पास संख्या बल है: सिब्बल ने न्यायालय से कहा। वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी कुछ भाजपा और निर्दलीय विधायकों की ओर से न्यायालय में पेश हुए। उन्होंने कहा कि यह याचिका बंबई उच्च न्यायालय में दायर होनी चाहिए

24 Nov, 19 : 11:51 AM

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल शिवसेना की तरफ से पेश हुए और उन्होंने रविवार के दिन न्यायाधीशों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगने के साथ बहस शुरू की। चुनाव पूर्व गठबंधन टूट गया, तीनों दलों की चुनाव के बाद गठबंधन की कोशिशें चल रही है : कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय में कहा। 

24 Nov, 19 : 11:46 AM

महाराष्ट्र मामले की सुनवाई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला उच्चतम न्यायालय पहुंचे। उच्चतम न्यायालय की पीठ देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल के निर्णय को चुनौती देने वाली शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करने के लिए बैठी। उच्चतम न्यायालय ने तीनों पार्टियों की इस याचिका पर विचार करने के लिए सुनवाई शुरू की कि उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के साथ सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए।

24 Nov, 19 : 11:39 AM

एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना की याचिका पर सुनवाई शुरू

24 Nov, 19 : 10:43 AM

राजभवन गए एनसीपी विधायक दौलत डरोडा लापता

महाराष्ट्र में शनिवार को नई सरकार बनने के बाद से एनसीपी विधायक दौलत डरोडा लापता चल रहे हैं। वह कथित तौर पर शपथ ग्रहण में राजभवन गए थे और तब से नहीं मिले। पूर्व विधायक पांडुरंग बरोडा ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत ठाणे में शाहापुर पुलिस थाने दर्ज कराई है। 

24 Nov, 19 : 10:39 AM

शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के साथ 165 विधायक हैं : संजय राउत

अजित पवार गलत दस्तावेज लेकर कल राजभवन गए थे। अगर आज भी राज्यपाल हमसे बहुमत साबित करने को कहते हैं तो हम कर सकते हैं क्योंकि हमारे साथ एनसीपी के 49 विधायक हैंः

24 Nov, 19 : 10:23 AM

अगर बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है तो यह नहीं होगा: संजय राउत

संजय राउत ने कहा, ''शरद पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं। अगर बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है तो यह नहीं होगा। बीजेपी और अजित पवार द्वारा यह गलत कदम उठाया गया है। 165 विधायक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ हैं।



 

24 Nov, 19 : 10:20 AM

एनसीपी विधायक बबन शिंदे शरद पवार के आवास पर पहुंचे। उन्होंने शनिवार (23 नवंबर) को पार्टी के विधायकों की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था।



 

24 Nov, 19 : 10:16 AM

बीजेपी की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे। सुनवाई साढ़े 11 बजे शुरू होगी।



 

24 Nov, 19 : 10:14 AM

अजित पवार लौटे घर, कांग्रेस विधायक अंधेरी के JW मेरियट होटल में शिफ्ट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ लेने वाले एनसीपी नेता अजित पवार रविवार तड़के यहां चर्चगेट के पास अपने निजी आवास लौटे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने शनिवार मुंबई में अपने भाई के घर पर बिताया, जबकि उनके चाचा और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की एक बैठक में भाग लिया, जहां राकांपा के अधिकांश विधायक मौजूद थे।

इस बीच, देवेंद्र फड़नवीस के दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद, रविवार को मुंबई में भाजपा विधायकों की एक बैठक होनी है। राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना दल यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त न की जा सके। इसे देखते हुए, राकांपा और शिवसेना अपने विधायकों को मुंबई के लग्जरी होटलों में ले गई

24 Nov, 19 : 10:13 AM

एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने भी शरद पवार के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की।


24 Nov, 19 : 10:11 AM

कांग्रेस विधायकों को अंधेरी स्थित जेडब्ल्यू मैरियट होटल में भेजा जा रहा है।



 

24 Nov, 19 : 10:10 AM

बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने शरद पवार के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।


24 Nov, 19 : 10:09 AM

राजभवन गए एनसीपी विधायक दौलत डरोडा लापता

महाराष्ट्र में शनिवार को नई सरकार बनने के बाद से एनसीपी विधायक दौलत डरोडा लापता चल रहे हैं। वह कथित तौर पर शपथ ग्रहण में राजभवन गए थे और तब से नहीं मिले। पूर्व विधायक पांडुरंग बरोडा ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत ठाणे में शाहापुर पुलिस थाने दर्ज कराई है। 

24 Nov, 19 : 09:43 AM

कांग्रेस विधायकों को अंधेरी के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में शिफ्ट किया गया

24 Nov, 19 : 09:43 AM

एनसीपी विधायक जयंत पाटिल शरद पवार से मिलने पहुंचे

Web Title: Maharashtra: BJP, Shiv Sena, NCP, Congress, Sharad Pawar, Ajit Pawar, Devendra Fadnavis All Updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे