महाराष्ट्र चुनाव: नागपुर के परिणामों से बीजेपी-शिवसेना संतुष्ट, कांग्रेस-एनसीपी का उत्साह बढ़ा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 25, 2019 09:22 AM2019-10-25T09:22:54+5:302019-10-25T09:22:54+5:30

Nagpur results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में खासतौर पर नागपुर के नतीजों से बीजेपी जहां संतुष्ट है तो वहीं कांग्रेस का उत्साह बढ़ा हुआ है

Maharashtra Assembly Polls 2019: With Nagpur results: BJP is contented, Congress excited | महाराष्ट्र चुनाव: नागपुर के परिणामों से बीजेपी-शिवसेना संतुष्ट, कांग्रेस-एनसीपी का उत्साह बढ़ा

नागपुर जिले के चुनाव परिणामों से बीजेपी-शिवसेना संतुष्ट

Highlightsनागपुर जिले में कांग्रेस-एनसीपी की सीट बढ़कर एक से पांच हो गई हैनागपुर जिले के चुनाव परिणामों ुर बीजेपी-शिवसेना ने जताया संतोष

नागपुर। चुनाव परिणाम से जिले के भाजपा और शिवसेना नेता संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि जनता ने उन्हें पुन: सरकार बनाने का मौका दिया है। युति जनता की अपेक्षाएं पूरी करेगी। उधर कांग्रेस-राकांपा नेता परिणाम से उत्साहित हैं। उनका कहना है कि जिले में उनकी वापसी हो गई है। 

कांग्रेस की वापसी : सतीश चतुर्वेदी

पूर्व पालक मंत्री सतीश चतुर्वेदी ने कहा कि जनता ने एक बार फिर जिले में कांग्रेस का साथ दिया है। कांग्रेस-राकांपा की एक सीट थी जो अब बढ़कर 5 हो गई है। पूर्व नागपुर में पार्टी उम्मीदवार हजारे हारकर भी जीते हैं। मध्य एवं दक्षिण में थोड़े अंतर से पार्टी हारी है। जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद देकर उसकी वापसी का संकेत दिया है। 

विकास को गति देंगे : तुमाने

रामटेक के शिवसेना के सांसद कृपाल तुमाने ने कहा जनता ने युति को पुन: जनादेश देकर हमें विकास कार्यों को और गति देने के लिए प्रेरित किया है। कुछ सीटों पर मिली पराजय ने हमें और काम करने का संदेश दिया है। भविष्य में और अच्छा काम करेंगे। 

जनता ने अहंकार का जवाब दिया : मुत्तेमवार

पूर्व सांसद विलास मुत्तेमवार ने कहा कि भाजपा काफी अहंकारी हो गई थी। जनता ने अपने मतों से जवाब दिया है। सरकार ने वादे पूरे नहीं किए थे जिससे जनता में असंतोष था। जिले में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया। पार्टी के दो उम्मीदवार निर्वाचित हुए जबकि दो काफी कम वोटों से पराजित हुए। कांग्रेस अब जनता के मुद्दे उठाकर अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: With Nagpur results: BJP is contented, Congress excited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे