महाराष्ट्र चुनावों से पहले शरद पवार की एनसीपी को झटका, दो बड़े नेता बीजेपी में हुए शामिल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 15, 2019 02:50 PM2019-10-15T14:50:59+5:302019-10-15T14:50:59+5:30

NCP: शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र चुनावों से पहले शरद पवार की एनसीपी को झटका लगा है और उसके दो बड़े नेता बीजेपी में हो गए शामिल

Maharashtra Assembly Polls 2019: NCP MLC Ramrao Wadkute, ex-MLA Bappu Pathare join BJP | महाराष्ट्र चुनावों से पहले शरद पवार की एनसीपी को झटका, दो बड़े नेता बीजेपी में हुए शामिल

शरद पवार की पार्टी के दो नेता हुए बीजेपी में शामिल

Highlightsशरद पवार की एनसीपी के दो बड़े नेता बीजेपी में हुए शामिलएमएलसी रामराव वाडकुटे, पूर्व विधायक बापू पथारे ने छोड़ा एनसीपी का साथ

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को झटका लगा है और उसके एमएलसी रामराव वाडकुटे और पूर्व विधायक बापू पथारे मंगलवार को बीजेपी से जुड़ गए। 

मराठवाड़ा से आने वाले धनगर समुदाय के प्रभावशालाी नेता वाडकुटे को जून 2014 में गर्वनर कोटा से महाराष्ट्र विधान परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया था। 

उन्होंने सोमवार को विधान परिषद के चेयरमैन रामराजे निम्बालकर को अपना इस्तीफा सौंपा, जिन्होंने तुरंत ही इसे स्वीकार कर लिया।

वाडकुटे, पथारे मंगलवार को हुए बीजेपी में शामिल

वहीं एनसीपी छोड़ने वाले दूसरे नेता पथारे पुणे से पूर्व विधायक हैं। वाडकुटे और पथारे दोनों को मंगलवार को कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल कराया गया।  

मराठवाड़ा जिले के प्रभाणी जिले से आने वाले वाडकुटे एमएलसी बनने से पहले पुण्यश्लोक अहिल्यावादी शेली-मंडी विकास महामंडल के चेयरमैन थे।

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। 

इन चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है। 2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी और शिवसेना ने अकेले चुनाव लड़ते हुए क्रमश: 122 और 63 सीटें जीती थीं। 

लोकसभा 2019 चुनावों में 48 में से महज 5 सीटें जीत पाने वाले कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जीत से रोक पाना आसान नहीं होगा, जिसने हालिया लोकसभा चुनावों में राज्य में 41 सीटें जीती थीं। 

वहीं हाल ही में महाराष्ट्र में सामने आए पीएमसी बैंक घोटाले की जांच की आंच एनसीपी प्रमुख शरद पवार तक पहुंचने से भी पार्टी की मुश्किलें बढ़ी ही हैं।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: NCP MLC Ramrao Wadkute, ex-MLA Bappu Pathare join BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे