महाराष्ट्र चुनाव: विधानसभा में पहुंचे 10 मुस्लिम विधायक, अबू आजमी की जीत की हैट-ट्रिक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 25, 2019 08:25 AM2019-10-25T08:25:52+5:302019-10-25T08:25:52+5:30

10 Muslims win Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में विभिन्न दलों के 10 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है

Maharashtra Assembly Polls 2019: 10 Muslims from different political parties win the elections | महाराष्ट्र चुनाव: विधानसभा में पहुंचे 10 मुस्लिम विधायक, अबू आजमी की जीत की हैट-ट्रिक

अबू आजमी ने मानखुर्द सीट ले दर्ज की लगातार तीसरी जीत

Highlightsसमाजवादी पार्टी के अबू आजमी ने मानखुर्द से दर्ज की लगातार तीसरी जीतकांग्रेस, राकांपा और सपा से दो-दो, जबकि एमआईएम से तीन मुस्लिम विधायक जीते

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं और इस बार विभिन्न पार्टियों से 10 मुस्लिम विधायक जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। इनमें कांग्रेस, राकांपा और सपा से दो-दो, जबकि एमआईएम से तीन विधायक हैं। भगवा युति की सदस्य शिवसेना की टिकट पर भी एक मुस्लिम विधायक ने जीत दर्ज की है। 

राकांपा से नवाब मलिक (अणुशक्ति नगर) और मुश्रीफ हसन (कागल), कांग्रेस से जीशान बाबा सिद्दीकी (बांद्रा पूर्व) और अमीन पटेल (मुंबादेवी), सपा से रईस कासिम शेख (भिवंडी) और अबू आसिम आजमी (मानखुर्द-शिवाजीनगर) से विधानसभा में पहुंचे हैं। 

एमआईएम के टिकट पर फारूक शाह अनवर (धुलिया), असलम रमजान अली शेख (मलाड पश्चिम) और मो. इस्माइल खलिक (मालेगांव सेंट्रल) ने चुनाव जीता है। सिल्लोड़ से शिवसेना के अब्दुल सत्तार विधायक चुने गए हैं। इनमें अधिकांश जहां मंझे हुए राजनेता हैं तो बांद्रा पूर्व से शिवसेना के विश्वनाथ महाडेश्वर को पटखनी देने वाले जीशान, बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं।

उत्तर प्रदेश के लोगों से पटे मानखुर्द-शिवाजीनगर इलाके में अबु आजमी की पकड़ कायम ही रही। धुलिया, मलाड पश्चिम और मालेगांव सेंट्रल में एमआईएम के उम्मीदवारों को कामयाबी मिली। राकांपा के सक्रिय नेताओं में से एक नवाब मलिक ने कड़े मुकाबले में शिवसेना के तुकाराम काटे को पटखनी दे डाली।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: 10 Muslims from different political parties win the elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे