महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः एक्शन में कांग्रेस, NCP और छोटे दलों के साथ गठबंधन पर चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 6, 2019 01:18 PM2019-09-06T13:18:28+5:302019-09-06T13:18:28+5:30

पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में बनी स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी पहली बैठक थी। इसमें महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इससे पहले 29 अगस्त को पहली बैठक हुई थी।

Maharashtra Assembly Elections: Discussion on alliance with Congress, NCP and smaller parties in action | महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः एक्शन में कांग्रेस, NCP और छोटे दलों के साथ गठबंधन पर चर्चा

राज्य में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है।

Highlights‘‘राज्य में पार्टी की स्थिति, छोटे दलों के साथ गठबंधन और भाजपा-शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने के बारे में चर्चा की गई।’’कांग्रेस अपनी पुरानी सहयोगी राकांपा के साथ ही स्वाभिमान पक्ष जैसे कुछ छोटे दलों के साथ गठंधन की कोशिश में हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने बृहस्पतिवार को बैठक की जिसमें राज्य में पार्टी की स्थिति, छोटे दलों के साथ गठबंधन और भाजपा-शिवसेना के कद्दावर नेताओं के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने के संदर्भ में चर्चा हुई।

पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में बनी स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी पहली बैठक थी। इसमें महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इससे पहले 29 अगस्त को पहली बैठक हुई थी।

बैठक के बाद एक नेता ने बताया, ‘‘राज्य में पार्टी की स्थिति, छोटे दलों के साथ गठबंधन और भाजपा-शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने के बारे में चर्चा की गई।’’ कांग्रेस अपनी पुरानी सहयोगी राकांपा के साथ ही स्वाभिमान पक्ष जैसे कुछ छोटे दलों के साथ गठंधन की कोशिश में हैं।

राज्य में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है, हालांकि कांग्रेस और राकांपा के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है। 

Web Title: Maharashtra Assembly Elections: Discussion on alliance with Congress, NCP and smaller parties in action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे