लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Chunav 2024: पूर्व मंत्री बाला भेगड़े ने भाजपा से दिया इस्तीफा?, मावल सीट पर रार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2024 12:05 IST

Maharashtra Assembly Elections 2024: बापू भेगड़े का समर्थन करेंगे और शेल्के को हराने के लिए पूरी तरह से प्रयास करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्दे20 नवंबर को होने वाला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 2019 में भाजपा के पूर्व विधायक बाला भेगड़े को हराया था।मुझे टिकट देने का आश्वासन दिया था।

Maharashtra Assembly Elections 2024: पुणे जिले के मावल विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा निवर्तमान विधायक सुनील शेलके को पार्टी से उम्मीदवार घोषित किए जाने के कुछ ही समय बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाला भेगड़े ने पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। राकांपा के राज्य उपाध्यक्ष बापूसाहेब भेगड़े ने भी बगावती तेवर दिखाते हुए कहा कि वह 20 नवंबर को होने वाला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बाला भेगड़े ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। समर्थकों ने उनसे कहा कि वे बापू भेगड़े का समर्थन करेंगे और शेल्के को हराने के लिए पूरी तरह से प्रयास करेंगे।

मौजूदा विधायक शेलके ने 2019 में इस सीट से भाजपा के पूर्व विधायक बाला भेगड़े को हराया था। बापू भेगड़े ने कहा कि उन्हें अजित पवार की अगुआई वाली राकांपा से टिकट मिलने का भरोसा था, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है क्योंकि पार्टी ने मुझे टिकट देने का आश्वासन दिया था।’’

शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार प्रचार में अपने नए चुनाव चिह्न के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे

पार्टी के बंट जाने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नए चुनाव चिह्न के साथ लड़ रही है। ऐसे में मराठवाड़ा में पार्टी के तीन विधायक नए चुनाव चिह्न को लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हैं और अपने अभियान के तहत किसानों के मुद्दे भी उठा रहे हैं।

अविभाजित शिवसेना ने 2019 के विधानसभा चुनाव में मराठवाड़ा क्षेत्र में 12 सीट जीती थीं। जून 2022 में पार्टी के विभाजन के बाद, तीन विधायक उदयसिंह राजपूत (कन्नड), कैलास पाटिल (धाराशिव-कालंब) और डॉ. राहुल पाटिल (परभणी), उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के साथ बने रहे और पार्टी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में उतारा है।

वर्ष 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के एक गुट ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर दिया था जिसके बाद पार्टी बंट गई। ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) को बाद में ‘मशाल’ चुनाव चिह्न आवंटित किया गया, जबकि मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मूल ‘तीन और कमान’ चुनाव चिह्न बरकरार रखा।

राजपूत ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ठाकरे द्वारा किए गए कार्यों के कारण लोगों में उनकी छवि अच्छी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अब कन्नड में अपने चिह्न ‘मशाल’ के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि वह अपने अभियान में किसानों की समस्याओं को भी उठाएंगे। राजपूत ने यह भी दावा किया कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए। राहुल पाटिल ने कहा कि इस बार अच्छी बात यह है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब उनके साथ नहीं है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह सरकार भ्रष्ट है और हम इन चीजों को लोगों तक पहुंचाने के लिए आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं।’’ परभणी के उम्मीदवार ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में सोयाबीन की खरीद एक ज्वलंत मुद्दा है। उन्होंने कहा कि 2.80 लाख हेक्टेयर में यह फसल उगाई जाती है और खरीद के लिए सिर्फ आठ केंद्र हैं।

विधायक ने कहा, ‘‘ऐसे में तो मेरे निर्वाचन क्षेत्र में पूरे सोयाबीन की खरीद में 10 साल लग जाएंगे।’’ उन्होंने दावा किया कि किसानों के मुद्दे सत्तारूढ़ दलों के पतन का कारण बनेंगे। विधायक कैलास पाटिल ने दावा किया कि पहले भाजपा उनकी (अविभाजित) पार्टी के साथ थी, लेकिन केवल कागजों पर और उसके नेताओं ने उनके खिलाफ काम किया।

न्होंने कहा, ‘‘अब वे कागज पर भी हमारे साथ नहीं हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों में, हम लोगों को अपने चुनाव चिह्न ‘मशाल’ के बारे में बताने में सफल रहे। हम अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के बीच अपने चुनाव चिह्न के बारे में जागरुकता भी फैला रहे हैं।’’ विधायक ने सोयाबीन के लिए अपर्याप्त खरीद केंद्रों का मुद्दा भी उठाया, जो उनके निर्वाचन क्षेत्र में उगाई जाने वाली एक प्रमुख फसल है। उन्होंने कहा कि निजी खरीद केंद्रों पर फसल सस्ते दाम पर बेचनी पड़ रही है।

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024BJPराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट