Maharashtra Elections 2024: अभिनेता सयाजी शिंदे अजित पवार की मौजूदगी में एनसीपी में हुए शामिल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2024 20:34 IST2024-10-11T20:09:07+5:302024-10-11T20:34:56+5:30
65 वर्षीय सयाजी शिंदे महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने मराठी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।

Maharashtra Elections 2024: अभिनेता सयाजी शिंदे अजित पवार की मौजूदगी में एनसीपी में हुए शामिल
Maharashtra Elections 2024: प्रसिद्ध मराठी फिल्म अभिनेता सयाजी शिंदे शुक्रवार (11 अक्टूबर) को मुंबई में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और अन्य वरिष्ठ एनसीपी नेताओं की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हो गए। सयाजी शिंदे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले एनसीपी में शामिल हुए हैं।
65 वर्षीय सयाजी शिंदे महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने मराठी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। एनसीपी पार्टी के राज्य प्रमुख सुनील तटकरे ने घोषणा की थी कि शिंदे पार्टी में शामिल होंगे और शुक्रवार (11 अक्टूबर) को अभिनेता औपचारिक रूप से एनसीपी में शामिल हो गए।
पार्टी में शामिल होने के बाद शिंदे ने कहा कि उन्होंने कभी राजनीति में आने की योजना नहीं बनाई थी, लेकिन वे हमेशा एनसीपी के अजित पवार की रणनीतियों से प्रभावित रहे हैं। भारतीय फिल्म उद्योग के अभिनेता ने पहले महाराष्ट्र सरकार की लड़की-बहिन योजना की प्रशंसा की थी।
#WATCH | Actor Sayaji Shinde joins NCP in the presence of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and other senior NCP leaders in Mumbai. pic.twitter.com/u9F2amjJLE
— ANI (@ANI) October 11, 2024
पार्टी में शामिल होने के बाद अभिनेता ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं राजनीति में शामिल होऊंगा। मेरा फैसला कई लोगों के लिए चौंकाने वाला हो सकता है। अगर मैं 25 बार मंत्रालय गया हूं, तो कम से कम 15 बार मेरी मुलाकात अजित पवार से हुई है। मुझे एनसीपी-अजित पवार की रणनीति पसंद आई है।"
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने अभिनेता का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, "हमें गर्व है कि वह हमारे साथ जुड़े हैं। शिंदे एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।" सयाजी शिंदे एक बहुमुखी अभिनेता हैं जिनका काम किसी खास भाषा तक सीमित नहीं है। उन्होंने हिंदी, मराठी और तेलुगु सहित कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।