महाराष्ट्र: AIMIM के गठबंधन ऑफर पर भड़की शिवसेना, फिर बताया भाजपा की B-टीम, भाजपा ने कहा- कोई फर्क नहीं पड़ेगा

By विशाल कुमार | Updated: March 19, 2022 13:38 IST2022-03-19T13:35:33+5:302022-03-19T13:38:05+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इम्तियाज जलील एआईएमआईएम के एक सांसद हैं। मैं उनसे मिलता रहता हूं, इसका यह मतलब नहीं है कि हम उनके साथ गठबंधन करने जा रहे हैं।

maharashtra-aimim alliance offer shiv sena bjp | महाराष्ट्र: AIMIM के गठबंधन ऑफर पर भड़की शिवसेना, फिर बताया भाजपा की B-टीम, भाजपा ने कहा- कोई फर्क नहीं पड़ेगा

महाराष्ट्र: AIMIM के गठबंधन ऑफर पर भड़की शिवसेना, फिर बताया भाजपा की B-टीम, भाजपा ने कहा- कोई फर्क नहीं पड़ेगा

Highlightsराउत ने कहा कि हम एआईएमआईएम के साथ गठबंधन के बारे में नहीं सोच सकते हैं।उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम और भाजपा के बीच एक गुप्त गठबंधन है जिसे आपने यूपी चुनाव में देखा होगा।फड़नवीस ने कहा कि शिवसेना का एआईएमआईएम के साथ गठबंधन बनाना हमारे लिए महत्व नहीं रखता है।

औरंगाबाद:एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील के कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन के प्रस्ताव पर भड़कते हुए शिवसेना ने एक बार फिर से एआईएमआईएम को भाजपा की बी-टीम करार दिया है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इम्तियाज जलील एआईएमआईएम के एक सांसद हैं। मैं उनसे मिलता रहता हूं, इसका यह मतलब नहीं है कि हम उनके साथ गठबंधन करने जा रहे हैं। हम एआईएमआईएम के साथ गठबंधन के बारे में नहीं सोच सकते हैं। बल्कि, एआईएमआईएम और भाजपा के बीच एक गुप्त गठबंधन है जिसे आपने यूपी चुनाव में देखा होगा।

वहीं, जलील के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्ति करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि शिवसेना का एआईएमआईएम के साथ गठबंधन बनाना हमारे लिए कोई खास महत्व नहीं रखता है। लोग पीएम मोदी और हमारे काम के कारण हमें वोट देते हैं। ये सभी राजनीतिक पार्टियां एक जैसी हैं और अगर ये एक साथ भी आ जाएंगी तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

बता दें कि, जलील ने बताया कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राजेश टोपे शुक्रवार को उनके घर पहुंचे थे, तब उन्होंने उन्हें कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन करने की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की इच्छा से अवगत कराया। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम भाजपा की ‘बी’ टीम नहीं है, जैसे कि मुख्यधारा की पार्टियां आरोप लगाती हैं।

Web Title: maharashtra-aimim alliance offer shiv sena bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे