महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे का तंज, 'बीजेपी हमसे जलती है, लेकिन नहीं दूंगा उन्हें बरनॉल लगाने की सलाह'

By एएनआई | Updated: December 28, 2019 15:43 IST2019-12-28T15:42:19+5:302019-12-28T15:43:22+5:30

आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी राज्य में सत्ता हाथ से चले जाने के बाद शिवसेना से जल रही है और इसलिए ट्रोलिंग में लगी है।

Maharashtra: Aditya Thackeray jibes at BJP, said, they aar jealous of shiv sena | महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे का तंज, 'बीजेपी हमसे जलती है, लेकिन नहीं दूंगा उन्हें बरनॉल लगाने की सलाह'

आदित्य ठाकरे का बीजेपी पर तंज (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी राज्य की सत्ता से बाहर है इसलिए अब वो दुखी है: आदित्य ठाकरेमहा विकास अघाड़ी  राज्य के कल्याण के लिए काम करती रहेगी: ठाकरे

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि पार्टी राज्य में सत्ता के हाथ से चले जाने के बाद शिवसेना से जलन महसूस कर रही है। 

एएनआई के अनुसार ठाकरे ने कहा, 'बीजेपी राज्य की सत्ता से बाहर है इसलिए अब वो दुखी है। मैं उन्हें बरनॉल लगाने की सलाह नहीं दूंगा। हम उनका दर्द समझते हैं, लेकिन हम अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि लोगों ने हमपर विश्वास किया है। हमने अपने वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है। इनमें कर्ज माफी, दस रुपये थाली और लोगों को घर मुहैया कराने जैसे कार्य शामिल हैं।'

ठाकरे ने आगे कहा, 'महा विकास अघाड़ी राज्य के कल्याण के लिए काम करती रहेगी और हमें इन ट्रोल्स की अनदेखी करनी चाहिए। बीजेपी को हमारी ट्रोलिंग करने दीजिए क्योंकि वो सत्ता में नहीं हैं,  इसलिए उन्हें ट्रोलिंग करने में व्यस्त रहने दीजिए। वो हमें उन जगहों से ट्रोल कर रहे हैं जहां पर उन्होंने इंटरनेट सेवा बंद नहीं की है। यह अच्छा है और उन्हें उनके मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने दीजिए। वो इसी तरह ट्रोल करने में लगे रहें। वो सत्ता से बाहर हैं इसलिए वो हमसे जल रहे हैं।'

वडाला में कथित तौर शिनसेना कार्यताओं द्वार एक शख्स से मारपीट और उसके बाल काटने की घटना पर ठाकरे ने कहा, 'मैं जानता हूं इन ट्रोलर्स को, ये केवल शिवसेना को ही ट्रोल नहीं करते हैं बल्कि वे महिलाओं और महिला पत्रकारों को भी ट्रोल करते हैं। यह स्वाभाविक है कि जब कोई किसी से नाराज होता है तो वो ट्रोलिंग में लग जाता है। हालांकि मै सभी से आग्रह करता हूं कि वे नाराज ना हो क्योंकि ये लोग सत्ता से बाहर हैं, इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं।'

Web Title: Maharashtra: Aditya Thackeray jibes at BJP, said, they aar jealous of shiv sena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे