महाराष्ट्र: 19 साल से फरार हत्यारोपी पुणे में पकड़ा गया

By भाषा | Updated: November 20, 2020 19:17 IST2020-11-20T19:17:52+5:302020-11-20T19:17:52+5:30

Maharashtra: absconding killer arrested in Pune for 19 years | महाराष्ट्र: 19 साल से फरार हत्यारोपी पुणे में पकड़ा गया

महाराष्ट्र: 19 साल से फरार हत्यारोपी पुणे में पकड़ा गया

ठाणे, 20 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने 19 साल पहले अपने कमरे में साथ रहने वाले एक व्यक्ति की कथित रूप से हत्या कर फरार हुए आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार तड़के शहर के कलवा इलाके से एच राजाराम राजीव शेट्टी (65) को गिरफ्तार कर लिया।

ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे ने कहा कि शेट्टी ने कमरे में अपने साथ रहने वाले सी जी रेगो (65) की आठ मई, 2001 को कथित रूप से हत्या कर दी थी और तब से वह फरार था।

पुराने मामलों की समीक्षा के दौरान इस लंबित मामले की जांच फिर से शुरू की गई तथा नासिक, रायगढ़ जिले के पेन, नवी मुंबई और फिर कलवा में आरोपी की तलाश की गई।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) किशन गवली ने कहा कि आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उसे रामनगर थाने के हवाले कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: absconding killer arrested in Pune for 19 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे