महाराष्ट्र में टैक्सी और कंटेनर ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 6 लोगों की मौत, हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

By अनिल शर्मा | Published: July 18, 2023 01:55 PM2023-07-18T13:55:34+5:302023-07-18T14:11:31+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे में पडघा-खडावली चौराहे पर मंगलवार एक टैक्सी और कंटेनर ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं।

Maharashtra 6 people died in a collision between a taxi and a container truck at Padgha-Khadawali intersection | महाराष्ट्र में टैक्सी और कंटेनर ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 6 लोगों की मौत, हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

तस्वीरः ANI

Highlightsहादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।फुटेज में कंटेनर ट्रक और टैक्सी के आमने-सामने टक्कर को देखा जा सकता है।टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप 60 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां पडघा-खडावली चौराहे पर मंगलवार एक टैक्सी और कंटेनर ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु हो गई, वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कंटेनर ट्रक और टैक्सी के आमने-सामने टक्कर को देखा जा सकता है।

यह घटना मंगलवार सुबह भिवंडी तालुका के खडवली गांव के चौराहे पर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप 60 फुट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज जारी की है। प्रारंभिक जांच के बाद, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया, जबकि घायलों को आगे की चिकित्सा सहायता के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।

पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब छात्रों को यात्री जीप पडघा से खडावली रेलवे स्टेशन की ओर ले जा रही थी। सुबह करीब 6:30 बजे, कंटेनर ने जीप को टक्कर मार दी, जिससे जीप काफी दूर तक घसीटती हुई खाई में जा गिरी। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने दुर्घटना में शामिल सभी पीड़ितों की पहचान कर ली है। मृतकों की पहचान चिन्मयी विकास शिंदे, रिया किशोर परदेशी, चैताली सुशांत पिंपले, संतोष अनंत जाधव, वसंत धर्म जाधव और प्रज्वल शंकर फिरके के रूप में की गई। सभी की उम्र 15 से 50 वर्ष के बीच है।

अन्य घायलों की पहचान दिलीप कुमार विश्वकर्मा, चेतना गणेश जसे और कुणाल ज्ञानेश्वर भामरे के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 19 से 29 साल के बीच है। सभी घायलों का भिवंडी के मिल्लत नगर के पास मायरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि कंटेनर के चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Web Title: Maharashtra 6 people died in a collision between a taxi and a container truck at Padgha-Khadawali intersection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे