महाराष्ट्रः तलाठी के 4600 पदों के लिए 10.53 लाख आवेदन, जानें क्या है मासिक वेतन, एमबीए, इंजीनियर और पीएचडी धारक भी शामिल, जानिए तलाठी का क्या होता है काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2023 07:09 PM2023-08-09T19:09:49+5:302023-08-09T19:11:22+5:30

समन्वयक एंव भू लेखा विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद रायाते ने कहा कि तलाठी की 4,600 रिक्तियों के लिए 10.53 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Maharashtra 10-53 lakh applications for 4600 posts Talathi know what monthly salary MBA Engineer and PhD holders know what work of Talathi exam will be held from August 17 to September 14 shifts various centers | महाराष्ट्रः तलाठी के 4600 पदों के लिए 10.53 लाख आवेदन, जानें क्या है मासिक वेतन, एमबीए, इंजीनियर और पीएचडी धारक भी शामिल, जानिए तलाठी का क्या होता है काम

सांकेतिक फोटो

Highlightsपरीक्षा 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच तीन पालियों में राज्यभर के जिलों के विभिन्न केंद्रों पर होगी।बीएएमएस और बीएचएमएस जैसे चिकित्सा डिग्री धारक उम्मीदवारों से भी आवेदन प्राप्त हुए हैं।भू-लेखा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुणेः महाराष्ट्र में ‘तलाठी’ के 4,600 पदों के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें एमबीए, इंजीनियर और पीएचडी धारक भी शामिल हैं। भू-लेखा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

तलाठी, राजस्व विभाग का एक अधिकारी होता है जिसका काम भूमि राजस्व की मांग और संग्रह का रिकॉर्ड रखना, सरकार द्वारा निर्धारित अन्य ग्राम प्रपत्रों से संबंधित गांव के खातों को बनाए रखना और फसलों व सीमा चिह्नों का निरीक्षण करना तथा कृषि आंकड़े तैयार करना है।

तलाठी ‘सी’ श्रेणी कर्मचारी हैं, जिन्हें 25,500 रुपये से 81,100 रुपये के वेतनमान में मासिक वेतन मिलता है। राज्य परीक्षाओं के समन्वयक एंव भू लेखा विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद रायाते ने कहा कि तलाठी की 4,600 रिक्तियों के लिए 10.53 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षा 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच तीन पालियों में राज्यभर के जिलों के विभिन्न केंद्रों पर होगी।’’ कोई भी स्नातक नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। रायते ने कहा कि इंजीनियर, एमबीए और पीएचडी धारकों के अलावा बीएएमएस और बीएचएमएस जैसे चिकित्सा डिग्री धारक उम्मीदवारों से भी आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Web Title: Maharashtra 10-53 lakh applications for 4600 posts Talathi know what monthly salary MBA Engineer and PhD holders know what work of Talathi exam will be held from August 17 to September 14 shifts various centers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे