Share Market Crash: बाजार में धमाका, सेंसेक्स 1000 प्वाइंट से धड़ाम, निफ्टी भी हुआ शांत, 600000 करोड़ रु निवेशकों के डूबे

By आकाश चौरसिया | Published: May 9, 2024 03:25 PM2024-05-09T15:25:20+5:302024-05-09T16:04:29+5:30

Share Market Crash: बंद हुए मार्केट से पहले मार्केट लाल निशान पर दिखने लगा, दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 986 प्वाइंट्स यानी 1.3फीसदी से 72,480 पर कारोबार कर रहा था।

Share Market Crash sensex falls 1000 points nifty below | Share Market Crash: बाजार में धमाका, सेंसेक्स 1000 प्वाइंट से धड़ाम, निफ्टी भी हुआ शांत, 600000 करोड़ रु निवेशकों के डूबे

फाइल फोटो

Highlightsशेयर मार्केट डाउन बाजार में निवेशकों के 6 लाख करोड़ रु डूबे इसका असर दोपहर 3 बजे ही दिखने लगा था

Share Market Crash: बाजार में निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं, इसके पीछे की वजह ये निकलकर के आ रही है कि शेयर बाजार क्रेश हो गया है। इसके साथ सेंसेक्स 1062 प्वाइंट से गिर गया और अब 72,449.29 पर आकर ठहरा। जबकि, दूसरी तरफ निफ्टी भी 345.40 से धड़ाम हो गया, इसके साथ 21,967.10 से निफ्टी बंद हो गया है। 

Share Market Crash: इसके असर बंद हुए मार्केट से पहले दिखने लगा था, जब दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 986 प्वाइंट्स यानी 1.3फीसदी से 72,480 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 में भी 324 प्वाइंट्स यानी 1.5 फीसदी से गिरावट दर्ज करते हुए 21,979 पर आ गया। 

Share Market Crash: मार्केट में सबसे ज्यादा मुनाफा अडाणी पावर को हुआ, उनके शेयरों में 5.54 फीसदी बढ़त देखी गई और इस कारण कंपनी के एक शेयर की कीमत 612 रु हुई, जबकि टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर में भी 3.35 फीसदी की बढ़त हुए और उनके शेयर की कीमत 2,063.60 रु हो गई। वहीं, हीरो मोटर कंपनी में 3.27 की वृद्धि हुई और इसके साथ 4.764 रु हुई।

Share Market Crash: वहीं, टाटा मोटर्स में 1.80 फीसदी की बढ़त देखी गई, इसी के साथ प्रति शेयर की कीमत 1,030.30 रुपए हुई, दूसरी ओर टाटा मोटर्स-डीवीआर को 1.70 फीसद उछलकर 692.60 रु हुई। 

साथ में मिड कैप में पेटीएम, बंधन बैंक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, सन टीवी नेटवर्क और मैक्रोटेक के 1.01 फीसद अंक उछाील के साथ 1,123.65 पर बंद हुए हैं। 

शेयर बाजार क्यों गिरा?

भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट के कारणों पर बोलते हुए, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के शोध उपाध्यक्ष, सौरभ जैन ने कहा, "ऐसे कई कारण हैं, जो भारतीय सूचकांकों को एक साथ नीचे खींच रहे हैं। चल रहे लोकसभा चुनाव, एफआईआई द्वारा लगातार बिक्री, चौथी तिमाही के नतीजों का इतना प्रभावशाली नहीं होना, यूएस फेड की आक्रामकता और बढ़ते वीआईएक्स इंडिया इंडेक्स को इन दिनों भारतीय शेयर बाजार पर दबाव डालने वाले प्रमुख कारणों में से एक माना जा सकता है।''

Web Title: Share Market Crash sensex falls 1000 points nifty below

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे