Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी ने दी जानकारी
By रुस्तम राणा | Updated: January 14, 2025 19:19 IST2025-01-14T19:19:49+5:302025-01-14T19:19:56+5:30
सोमवार को करीब 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई और मंगलवार दोपहर तक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मकर संक्रांति पर शाम तक 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी ने दी जानकारी
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के तट पर 12 साल बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ सोमवार को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा। आधिकारिक अनुमान के अनुसार, सोमवार को करीब 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई और मंगलवार दोपहर तक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मकर संक्रांति पर शाम तक 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।"
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, "प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई!"
उन्होंने कहा, प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म आधारित सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों व धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुंभ से जुड़े केंद्र व राज्य सरकार के सभी विभागों को हार्दिक धन्यवाद और प्रदेशवासियों को बधाई!
आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2025
प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र… pic.twitter.com/awRyDY5OkH
'हर हर महादेव', 'जय श्री राम' और 'जय गंगा मैया' के नारों के बीच कई श्रद्धालु समूहों में विभिन्न घाटों की ओर बढ़ते देखे गए। कई पुरुष अपने बच्चों को कंधों पर उठाए हुए थे, जबकि कुछ अपने बुजुर्ग माता-पिता की सहायता करते हुए देखे गए। अमृत स्नान 'ब्रह्म मुहूर्त' में सुबह करीब 3 बजे शुरू हुआ, जिसमें त्रिवेणी संगम का बर्फीला पानी श्रद्धालुओं के लिए मुश्किल साबित हुआ। भाले और त्रिशूल लिए, शरीर पर राख लगाए नागा साधु जुलूस की तरह आगे बढ़े और कुछ घोड़े पर सवार थे।