महाकाल गर्भगृह दर्शन 3 से 10 अप्रैल तक बंद रहेगा, पं.प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा को लेकर किया गया फैसला

By बृजेश परमार | Published: April 1, 2023 06:03 PM2023-04-01T18:03:39+5:302023-04-01T18:05:50+5:30

पं.मिश्रा की कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने अपनी व्यवस्थाओं को पुख्ता करना शुरू कर दिया है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि जो दर्शन व्यवस्था महाशिवरात्रि के दौरान की गई थी, उसी के अनुरूप तैयारी की जाए।

Mahakal garbhgreeh darshan will be closed from 3rd to 10th April, decision taken regarding Shivpuran Katha of Pandit Pradeep Mishra | महाकाल गर्भगृह दर्शन 3 से 10 अप्रैल तक बंद रहेगा, पं.प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा को लेकर किया गया फैसला

3 से 10 अप्रैल तक बंद रहेंगे महकाल के गर्भगृह दर्शन

Highlights3 से 10 अप्रैल तक बंद रहेंगे महकाल के गर्भगृह दर्शनपं.प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा होनी हैमंदिर प्रबंध समिति ने अपनी व्यवस्थाओं को पुख्ता करना शुरू कर दिया है

उज्जैन: आगामी 4 से 10 अप्रैल के मध्य सीहोर वाले पं.प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा मुरलीपुरा के ठीक पहले खाली स्थान पर आयोजित हो रही है। दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए 3 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच गर्भगृह में दर्शन बन्द रहेंगे। इस दौरान महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अधिकारियों की बैठक ली है।

पं.मिश्रा की कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने अपनी व्यवस्थाओं को पुख्ता करना शुरू कर दिया है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि जो दर्शन व्यवस्था महाशिवरात्रि के दौरान की गई थी, उसी अनुरूप की जाये। पार्किंग के लिये भील धर्मशाला एवं कर्कराज पर पूर्वानुसार व्यवस्थाएं की जायेंगी।

महाकाल लोक से दर्शनार्थियों को बेरिकेटिंग में लेकर मानसरोवर तक लाया जाये। महाकालेश्वर मन्दिर में आठ लाइन में दर्शन करवाये जायें। बेरिकेटिंग में आठ स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जूता स्टेण्ड, प्रकाश, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की व्यवस्था भी महाशिवरात्रि की तरह की जाये।नृसिंह घाट पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये। अनाउंसमेंट के लिये व्यवस्थित साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था की जाये। सीसीटीवी कैमरा द्वारा कंट्रोल रूम से श्रद्धालुओं के मूवमेंट की लगातार मॉनीटरिंग की जाये। दर्शन की लाइन निरन्तर चलती रहना चाहिये, कहीं रुकना नहीं चाहिये।

दर्शनार्थियों की अधिक संख्या होने पर भूखी माता एवं शंकराचार्य चौराहे पर होल्डअप तैयार किया जाये। महाकाल लोक एवं महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम लगाने के निर्देश दिये हैं। पांच बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। यहां पर आवश्यक दवाईयों के साथ प्रचुर मात्रा में ओआरएस रखने के लिये कहा गया है। पर्याप्त मात्रा में साइनेजेस लगाये जायें। पीडब्ल्यूडी द्वारा 2 अप्रैल तक बेरिकेटिंग का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाये। पार्किंग के लिये चिन्हित किये गये स्थानों पर नगर निगम द्वारा पेयजल, बिजली, साफ-सफाई तथा अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। अस्थाई शौचालयों की निरन्तर साफ-सफाई करने के लिये कहा गया है। नो-व्हीकल झोन में सख्ती से नियम का पालन करवाया जाये। अनाधिकृत रूप से वाहन पार्किंग या वाहन प्रवेश पर उक्त वाहनों को क्रेन से उठाने के लिये 10 क्रेन की तैनाती करने के निर्देश दिये हैं। होमगार्ड को विभिन्न स्नान घाटों पर एसडीआरएफ की टीम तैनात करने, बोट, तैराकों को मय साजो-सामान के मौजूद रहने के निर्देश दिये गये हैं। फूड सेफ्टी अधिकारी भोजनशाला में रहकर अपनी देखरेख में परीक्षण कर भोजन तैयार करवायें।

Web Title: Mahakal garbhgreeh darshan will be closed from 3rd to 10th April, decision taken regarding Shivpuran Katha of Pandit Pradeep Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे