'राज्यों की भाजपा सरकारें द्वारा मदरसों को बनाया जा रहा निशाना, उन्हें किया जा रहा है ध्वस्त'- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 3, 2022 07:56 AM2022-09-03T07:56:01+5:302022-09-03T08:11:01+5:30

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भाजपा नीत केंद्र और राज्य सरकारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मदरसों और मस्जिदों में काम करने वाले लोगों को बिना किसी कारण के आतंकवादी बताकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।’’

Madrasas targeted by BJP govts states they are being demolished Allegations of Muslim Personal Law Board | 'राज्यों की भाजपा सरकारें द्वारा मदरसों को बनाया जा रहा निशाना, उन्हें किया जा रहा है ध्वस्त'- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का आरोप

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsमुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भाजपा नीत केंद्र और राज्य सरकारों पर गंभीर आरोप लगाया है।बोर्ड का यह भी कहना है कि बेहद मामूली उल्लंघनों को लेकर सरकारें मदरसों के पीछे पड़ी हैं। बोर्ड का कहना है कि मदरसा-मस्जिद और यहां पर काम करने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने भाजपा नीत केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मदरसों को कथित रूप से निशाना बनाए जाने पर चिंता व्यक्त की है। बोर्ड ने आरोप लगाया कि राज्यों की भाजपा सरकारें मदरसों के पीछे पड़ी हैं। 

बोर्ड ने पूछा कि मठ, गुरुकुल और धर्मशालाओं जैसे अन्य धार्मिक संस्थानों पर भी यही नियम लागू क्यों नहीं होते। 

मामले में एआईएमपीएलबी के महासचिव ने क्या कहा

एआईएमपीएलबी के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी ने एक बयान में आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से प्रभावित एक पार्टी की केंद्र और कुछ राज्यों की सरकारें अल्पसंख्यकों, खासकर मुस्लिम समुदाय के प्रति नकारात्मक रुख अपना रही हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘जब एक खास विचारधारा से प्रभावित पार्टी सत्ता में आती है, तो उससे यह उम्मीद की जाती है कि उसका दृष्टिकोण निष्पक्ष और संविधान के दायरे में होगा।’’ 

रहमानी ने भाजपा नीत केंद्र और राज्य सरकारों पर उठाया सवाल

मामले में बोलते हुए रहमानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद संसद और अन्य जगहों पर कानून-व्यवस्था के महत्व को रेखांकित किया है, लेकिन भाजपा नीत विभिन्न राज्य सरकारों का रवैया इसके विपरीत है। 

मदरसों और मस्जिदों के लोगों को बताया जा रहा है आतंकवादी- रहमानी

गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘असम और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकारें (नियमों के) बेहद मामूली उल्लंघनों पर मदरसों के पीछे पड़ी हैं। मदरसों को बंद करके, उन्हें ध्वस्त करके और यहां तक कि मदरसों और मस्जिदों में काम करने वाले लोगों को बिना किसी कारण के आतंकवादी बताकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।’’

स्कूल हो या मदरसा दोनों में जांच होगी- मंत्री गुलाब देवी

वहीं इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने शुक्रवार को कहा कि शिक्षा में भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा और अगर मदरसों की जांच होगी तो स्कूलों की भी होगी। मेरठ में विभागीय समीक्षा करने आईं देवी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा , ''शिक्षा में भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। स्कूल हो या मदरसा दोनों बराबर हैं। अगर मदरसों की जांच होगी तो स्कूलों की भी होगी।'' 

देवी ने कहा कि सरकारी अनुदान लेने के मकसद से चलाए जा रहे मदरसों और विद्यालयों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। 

शिक्षा राज्य मंत्री ने क्या कहा

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस भी मदरसे ने फर्जी तरीके से सरकारी अनुदान लिया है, उसकी जांच हो रही है मंत्री ने कहा, ''सरकार माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प के प्रति गंभीर है। विद्यालयों में सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम में भी पठन-पाठन की तैयारी की जा रही है। इसके साथ खेल कूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।'' 

स्कूलों में किताबों की कमी पर क्या बोली शिक्षा राज्य मंत्री 

स्कूलों में किताबों की कमी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी और सभी स्कूलों में किताबें भिजवाई जाएंगी। उन्होंने कहा, “सरकारी स्कूलों में शिक्षा के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे। निजी स्कूल की तरह सरकारी स्कूलों में भी पूरी सुविधाएं दी जाएंगी।” 

Web Title: Madrasas targeted by BJP govts states they are being demolished Allegations of Muslim Personal Law Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे