मद्रास उच्च न्यायालय ने कर चोरी के आरोपी दक्षिण कोरियाई लोगों के भागने की जांच सीबीआई को सौंपी

By भाषा | Updated: December 14, 2021 00:58 IST2021-12-14T00:58:10+5:302021-12-14T00:58:10+5:30

Madras High Court handed over the investigation of the escape of South Koreans accused of tax evasion to CBI | मद्रास उच्च न्यायालय ने कर चोरी के आरोपी दक्षिण कोरियाई लोगों के भागने की जांच सीबीआई को सौंपी

मद्रास उच्च न्यायालय ने कर चोरी के आरोपी दक्षिण कोरियाई लोगों के भागने की जांच सीबीआई को सौंपी

चेन्नई, 13 दिसंबर मद्रास उच्च न्यायालय ने हाल में दो दक्षिण कोरियाई लोगों के भारत से म्यांमा कथित तौर पर भाग जाने की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

न्यायमूर्ति पीएन प्रकाश और न्यायमूर्ति आर हेमलता की खंडपीठ ने इस संबंध में आदेश दिया। चेन्नई के पास स्थित एक निजी फर्म के एमडी और जीएम चोई योंग सुक और चो जेवॉन के खिलाफ आरोप था कि उन्होंने 40.37 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी (वस्तु और सेवा कर) चोरी की थी, जिसके कारण शहर की अदालत में मामला दायर किया गया था।

उन्हें 2019 में गिरफ्तार किया गया और पुझल जेल में रखा गया। जमानत मिलने पर, उन्हें तिरुचिरापल्ली में विदेशियों के निरोध शिविर में रखा गया था। उन्हें अपने आवास पर रहने की अनुमति देने की उनकी याचिका को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था।

स्थिति रिपोर्ट को देखने के बाद, न्यायाधीशों ने कहा कि ऐसा लगता है कि उस देश के महावाणिज्य दूतावास के कुछ अधिकारी इस मामले में शामिल हैं, इसलिए सीबीआई द्वारा इसकी जांच कराना उपयुक्त होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madras High Court handed over the investigation of the escape of South Koreans accused of tax evasion to CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे