मद्रास उच्च न्यायालय ने एक और दो मई को संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर विचार करने को कहा

By भाषा | Published: April 26, 2021 07:37 PM2021-04-26T19:37:00+5:302021-04-26T19:37:00+5:30

Madras High Court asked to consider enforcing the entire lockdown on May 1 and 2 | मद्रास उच्च न्यायालय ने एक और दो मई को संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर विचार करने को कहा

मद्रास उच्च न्यायालय ने एक और दो मई को संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर विचार करने को कहा

चेन्नई, 26 अप्रैल मद्रास उच्च न्यायालय ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर सोमवार को तमिलनाडु एवं पुडुचेरी की सरकार को एक और दो मई को संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर विचार करने के निर्देश दिए।

मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति की पीठ ने रेमडेसिविर दवा, वेंटिलेटर एवं बिस्तरों की कथित कमी और अन्य राज्यों को चिकित्सीय ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति किए जाने से संबंधित मामले में अंतरिम आदेश पारित करते हुए यह सुझाव दिया।

अखबारों की रपटों के आधार पर पीठ ने स्वयं ही इस मुद्दे को उठाया।

अदालत ने कहा कि इन दो दिनों के दौरान केवल मतगणना और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही अनुमति प्रदान की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले से ही घोषणा की जा सकती है ताकि तमिलनाडु और पुडुचेरी की जनता पहले से ही सतर्क रहेगी।

तमिलनाडु और पुडुचेरी ने सोमवार से कई तरह के प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है। इस दौरान, सभी पूजा स्थल, स्पा, ब्यूटी पार्लर एवं सैलून जैसे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madras High Court asked to consider enforcing the entire lockdown on May 1 and 2

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे