Madhya Pradesh:गोपाल भार्गव को बनाया विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

By आकाश सेन | Published: December 14, 2023 08:46 PM2023-12-14T20:46:25+5:302023-12-14T20:52:54+5:30

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर बनाया है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Madhya Pradesh:Gopal Bhargava made Protem Speaker of Assembly, Governor administered oath | Madhya Pradesh:गोपाल भार्गव को बनाया विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Madhya Pradesh:गोपाल भार्गव को बनाया विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Highlightsगोपाल भार्गव बने MP विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर।राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें गुरुवार को शपथ दिलाई।16वीं विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा।

भोपाल:  मध्य प्रदेश विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर बनाया है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने सत्र आहूत करने के लिए भेजे प्रस्ताव को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अनुमति दे दी है। सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसमें वे नई सरकार का रोडमैप प्रस्तुत करेंगे।

गोपाल भार्गव सागर के रहली विधानसभा क्षेत्र से लगातार नौवीं बार निर्वाचित हुए हैं। उनकी वरिष्ठता को देखते हुए मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने उन्हें सामयिक अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे 16वीं विधानसभा के लिए निर्वाचित सभी सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।

अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा ने नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय किया है। विधानसभा में दलीय स्थिति भाजपा 163, कांग्रेस 66 और भारत आदिवासी पार्टी 01 को देखते हुए निर्विरोध निर्वाचन होगा। पहला सत्र 18 से 21 दिसंबर तक होगा।

राज्यपाल का होगा अभिभाषण
सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसमें वे सरकार का रोडमैप प्रस्तुत करेंगे। अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा होगी और सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक अनुमान भी प्रस्तुत कर सकती है।
 

Web Title: Madhya Pradesh:Gopal Bhargava made Protem Speaker of Assembly, Governor administered oath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे