वी के सिंह बने मध्यप्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक, इस वजह से सीएम कमलनाथ ने लिया ये फैसला

By भाषा | Published: January 30, 2019 03:36 PM2019-01-30T15:36:00+5:302019-01-30T15:36:00+5:30

प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति की वजह से ऋषि कुमार शुक्ला से खफा चल रहे थे। जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने यह कदम उठाया है।

Madhya Pradesh: VK Singh (a 1984 batch IPS officer) has been appointed as the Director General of Police | वी के सिंह बने मध्यप्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक, इस वजह से सीएम कमलनाथ ने लिया ये फैसला

वी के सिंह बने मध्यप्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक, इस वजह से सीएम कमलनाथ ने लिया ये फैसला

भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के अधिकारी वी.के. सिंह मध्यप्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे।आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस संबंध में मंगलवार देर रात राज्य शासन ने आदेश जारी किये हैं। सिंह को ऋषि कुमार शुक्ला (1983 बैच के आईपीएस अधिकारी) के स्थान पर डीजीपी बनाया गया है।

वहीं, शुक्ला को मध्यप्रदेश डीजीपी पद से हटा कर अब महानिदेशक/अध्यक्ष, मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, भोपाल के पुलिस महानिदेशक का जिम्मा दिया गया है। यह पद अब तक सिंह के पास था।


इसके अलावा, राज्य शासन ने प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, इंदौर आकाश त्रिपाठी को कमिश्नर, इंदौर के पद पर पदस्थ किया है। वह 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

प्रदेश में ये पहला मौका होगा जब किसी डीजीपी को हटाकर उनसे एक बैच के जूनियर को कमान सौंपी गई हो। वीके सिंह अब तक चेयरमैन मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन थे। खबरों के मुताबिक प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति की वजह से ऋषि कुमार शुक्ला से खफा चल रहे थे। जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने यह कदम उठाया है।

Web Title: Madhya Pradesh: VK Singh (a 1984 batch IPS officer) has been appointed as the Director General of Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे