मध्य प्रदेश : दो साल की बच्ची की हत्या, यौन शोषण की आशंका

By भाषा | Updated: December 27, 2021 00:11 IST2021-12-27T00:11:20+5:302021-12-27T00:11:20+5:30

Madhya Pradesh: Two-year-old girl murdered, suspected of sexual abuse | मध्य प्रदेश : दो साल की बच्ची की हत्या, यौन शोषण की आशंका

मध्य प्रदेश : दो साल की बच्ची की हत्या, यौन शोषण की आशंका

खरगोन (मप्र), 26 दिसंबर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में दो साल की बच्ची की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। हत्या करने से पहले इस बच्ची का यौन शोषण किये जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को लापता हुई इस बच्ची का शव दो दिन बाद शनिवार को बुरहानपुर जिले के इच्छापुर गांव स्थित एक कुएं में बरामद किया गया।

खरगोन रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) तिलक सिंह ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘शनिवार को बच्ची का शव बरामद किया गया। पोस्टमॉर्ट रिपोर्ट के अनुसार गला घोंट कर उसकी हत्या की गई। उसके लापता होने पर मामला पहले से ही दर्ज किया गया था और अब इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत हत्या की धाराएं जोड़ी जाएंगी।’’

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने भेजे जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची का यौन शोषण हुआ या नहीं। सिंह ने कहा, ‘‘चिकित्सकों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लिखा है कि बलात्कार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।’’

ग्रामीण गणेश महाजन ने पत्रकारों को बताया कि 23 दिसंबर की सुबह बच्ची लापता हो गई थी और उसका शव सूखे कुएं में प्लास्टिक बैग के अंदर रखा हुआ मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Two-year-old girl murdered, suspected of sexual abuse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे