मध्य प्रदेश : सरकारी अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 25, 2021 11:35 PM2021-04-25T23:35:22+5:302021-04-25T23:35:22+5:30

Madhya Pradesh: Two people arrested for stealing oxygen cylinders from a government hospital | मध्य प्रदेश : सरकारी अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : सरकारी अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

बालाघाट (मप्र), 25 अप्रैल मध्यप्रदेश के बालाघाट स्थित एक सरकारी अस्पताल से 20 ऑक्सीजन सिलेंडरों की चोरी करने के आरोप में अस्पताल के दो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। ऑक्सीजन सिलेंडरों की चोरी की यह घटना बालाघाट जिला अस्पताल में हुई। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है।

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी एम आर रोमड़े ने बताया, ‘‘बालाघाट जिला अस्पताल से डी-टाइप के 20 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों ओमप्रकाश बागड़े (31) एवं गोविंदा पंचेश्वर (25) को गिरफ्तार करके रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड मिली है।’’

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने वाले दोनों आरोपी जिला अस्पताल के ही दैनिक वेतनभोगी कर्मी हैं।

रोमड़े ने बताया कि उनके कब्जे से एक ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से अन्य ऑक्सीजन सिलेंडरों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

रोमड़े ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में एक अन्य आरोपी फरार है। रोमड़े ने बताया कि जिला अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण लांजेवार ने घटना के बाद कोतवाली थाने में 20 सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उन्होंने कहा कि हालांकि, मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई जांच में पाया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमितों के लिए रखे गए 25 सिलेंडर वार्डों से गायब हैं, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Two people arrested for stealing oxygen cylinders from a government hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे