मध्य प्रदेश : सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत

By भाषा | Updated: April 22, 2021 15:59 IST2021-04-22T15:59:58+5:302021-04-22T15:59:58+5:30

Madhya Pradesh: Two laborers killed in road accident | मध्य प्रदेश : सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश : सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत

रायसेन (मप्र), 22 अप्रैल मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों की मौत हो गई ।

रायसेन कोतवाली थाने के निरीक्षक जगदीश सिंह सिद्धू ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह हादसा रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर रतनपुर गांव के पास बुधवार देर रात को हुआ।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान राकेश यादव (30) एवं अभय यादव (32) के रूप में की गई है।

सिद्धू ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब ये दोनों सागर जिले के जैसीनगर से मोटरसाइकिल से भोपाल वापस लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Two laborers killed in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे