कटनी (मध्य प्रदेश), 26 सितंबर जिले के कुठला इलाके में सीवेज प्लांट के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से रविवार को दो बच्चों की मौत हो गई।
कुठला पुलिस थाने के निरीक्षक विपिन सिंह ने ‘भाषा’ को बताया कि रामदास बेन के बेटी रिया बेन (9) और दिनेश बेन का बेटा कृष्णा (8) रविवार सुबह खेलने के लिए घर से बाहर गये थे। दोनों दो घंटे से अधिक समय तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की तो खुले गड्ढे के पास उनके जूते-चप्पल मिले।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस, दमकल विभाग और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब चार घंटे की तलाश के बाद दोनों बच्चों को गड्ढे में भरे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
सिंह ने बताया कि दोनों चचेरे भाई-बहन थे। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक यह गड्ढा करीब 40 से 50 फीट गहरा है।
घटना से नाराज कुठला क्षेत्र के रहवासी ने शिकायत की है कि सीवेज प्लांट का यह खुला गड्ढा उनकी जान के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने नगर निगम द्वारा सीवेज प्लांट बनाने का ठेका जिस कंपनी को दिया गया है, उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
सिंह ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच चल रही है और अभी तक कंपनी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।