मध्य प्रदेश: बारात ले जा रहा मिनी ट्रक सोन नदी पुल से नीचे गिरा: 21 लोगों की मौत, 21 घायल

By भाषा | Published: April 18, 2018 11:56 AM2018-04-18T11:56:36+5:302018-04-18T11:56:36+5:30

मिनी ट्रक पुल की दीवार से टकराकर करीब 60 से 70 फुट नीचे नदी के सूखे हिस्से में गिर गया। मरने वाले सभी पुरूष हैं, जिनमें बैंड वाले तीन लोग भी शामिल हैं।

madhya-pradesh-sidhi-truck-mishap- | मध्य प्रदेश: बारात ले जा रहा मिनी ट्रक सोन नदी पुल से नीचे गिरा: 21 लोगों की मौत, 21 घायल

मध्य प्रदेश: बारात ले जा रहा मिनी ट्रक सोन नदी पुल से नीचे गिरा: 21 लोगों की मौत, 21 घायल

सीधी (मप्र), 18 अप्रैल: मध्य प्रदेश के सीधी जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर बहरी हनुमना मार्ग पर बारात ले जा रहे एक मिनी ट्रक के सोन नदी पर बने जोगदहा पुल से कल रात नीचे गिर जाने से 21 लोगों की मौत हो गई है और 21 अन्य घायल हो गये।

रीवा डिवीजन के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने आज पीटीआई-भाषा को बताया, 'इस हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है और 21 अन्य लोग घायल हुए हैं। मरने वाले सभी पुरूष हैं, जिनमें बैंड वाले तीन लोग भी शामिल हैं।' उन्होंने कहा कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर कल रात करीब साढ़े दस बजे हुआ।

जोगा ने कहा कि घायलों को सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचाव कार्य अभी भी चल रहा है।उन्होंने बताया कि यह बारात सिंगरौली जिले के देवसर कस्बे इलाके के एक मुस्लिम परिवार की थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह मिनी ट्रक पुल की दीवार से टकराकर करीब 60 से 70 फुट नीचे नदी के सूखे हिस्से में गिरा है।

उन्होंने कहा कि जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य की निगरानी की।

English summary :
At least 21 persons were killed and equal number were injured when a truck carrying a marriage party hit a wall and fell in son river in Sidhi Madhya Pradesh. All the killed in the mishap are male members of the marriage party and also include three band party members. The injured have been admitted to nearby hospital. Madhya Pradesh chief minister Shivraj Singh Chauhan has announced a compensation of Rs 2 lakh to the next to the kin of the deceased while the injured will be given Rs 50,000 compensation.


Web Title: madhya-pradesh-sidhi-truck-mishap-

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे