मध्यप्रदेश: उपचुनाव के पहले कमलनाथ को एक और झटका, मंत्री तुलसी सिलावट के सहित कई नेता भाजपा में शामिल

By राजेंद्र पाराशर | Updated: May 18, 2020 15:48 IST2020-05-18T15:46:08+5:302020-05-18T15:48:13+5:30

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार चली जाने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के कई नेता यह दावा करते रहे हैं कि उपचुनाव के पहले भाजपा में भूचाल आएगा, भाजपा के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में है.

Madhya Pradesh: Shocking for Kamal Nath before by-election, minister Tulsi Silavat with leaders including join BJP | मध्यप्रदेश: उपचुनाव के पहले कमलनाथ को एक और झटका, मंत्री तुलसी सिलावट के सहित कई नेता भाजपा में शामिल

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वी.डी.शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें सदस्यता दिलाई और स्वागत किया.

Highlightsसिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट ने कमलनाथ को बड़ा झटका दिया है. सिलावट ने आज अपने साथ कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई है.

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को आज फिर सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट ने बड़ा झटका दिया है. सिलावट ने आज अपने साथ कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई है.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार चली जाने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के कई नेता यह दावा करते रहे हैं कि उपचुनाव के पहले भाजपा में भूचाल आएगा, भाजपा के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में है.

इन दावों के बीच आज सिंधिया समर्थक और राज्य के मंत्री तुलसीराम सिलावट के नेतृत्व में इंदोर ग्रामीण के कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ले ली. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वी.डी.शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें सदस्यता दिलाई और स्वागत किया.

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि जिस गति से मध्यप्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार शिवराज सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही है और भाजपा का संगठन सक्रियता दिखा रहा है, उस यात्रा में सिंधिया के समर्थक भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र भी अब कांग्रेस मुक्त होगा.

गौरतलब है कि आज मंत्री तुलसी सिलावट के नेतृत्व में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भारत सिंह चौहान, सांवेर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिलीप चौधरी, पूर्व जिला पंचायत इंदौर हुकुम सिंह सांखला, मार्केटिंग अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नागजी राम ठाकुर, वरिष्ठ खाती समाजसेवी हुकुम सिंह, किसान कांग्रेस इंदौर के जिला अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य ओम सेठ ने भाजपा की सदस्यता ली है.

Web Title: Madhya Pradesh: Shocking for Kamal Nath before by-election, minister Tulsi Silavat with leaders including join BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे