मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी क्षेत्र में डीएसपी गोरेलाल अहिरवार को उनके एक परिचित व्यक्ति ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस महानिरीक्षक जयदीप प्रसाद ने बताया कि गोरेलाल अहिरवार की उसके एक परिचित ने उनके अवधपुरी स्थित निवास पर गोली मार दी। इस मामले में भोपाल पुलिस ने हिमांशु प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि गोरेलाल को छाती पर गोली लगी उसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार किसी महिला से अवैध संबंधों के कारण पुलिस अधीकारी पर उसके परिचित व्यक्ति ने गोली चलाई।