जबलपुर (मध्य प्रदेश), 11 नवंबर जिले की बरगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय यादव के 17 वर्षीय पुत्र ने बृहस्पतिवार को अपने घर के बाथरूम में पिस्तौल से अपनी कनपटी में गोली मार कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
जबलपुर के गोरखपुर इलाके के नगर पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा ने बताया कि हाथीताल गोरखपुर निवासी विधायक संजय यादव के पुत्र वैभव यादव (17) ने घर के बाथरूम में शाम करीब चार बजे अपनी कनपटी में गोली मार ली।
उन्होंने कहा कि गोली की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए तत्काल पास के ही भंडारी अस्पताल लेकर गये, जहां उसकी मौत हो गयी।
इसी बीच, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आत्महत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन ने दावा किया है कि यह लाइसेंसी पिस्तौल है। हालांकि, अभी दावे को सत्यापित किया जा रहा है।
बहुगुणा ने बताया कि आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।