मध्य प्रदेश: रेत खनन से प्रतिबंध हटाने को लेकर मंत्री ने सीएम कमलनाथ को लिखी चिट्ठी, भाजपा ने लगाया ये आरोप
By एएनआई | Updated: December 27, 2019 14:26 IST2019-12-27T14:26:00+5:302019-12-27T14:26:00+5:30
मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर में रेत की खनन से प्रतिबंध हटाने को लेकर सीएम को चिट्ठी लिखी है।

मंत्री ने रेत खनन से प्रतिबंध हटाने को लेकर सीएम कमलनाथ को लिखी चिट्ठी
मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर ग्वालियर में रेत की छह खदानों से प्रतिबंध हटाने की गुजारिश की है।
उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि मध्य प्रदेश खनिज विभाग प्रशासन ने ग्वालियर जिले की छह रेत खनन के संचालन की स्वीकृति दे दी है। हालांकि, बाल विकास मंत्री ने दावा किया कि ग्वालियर के जिला प्रशासन ने खदानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके कारण क्षेत्र में रेत की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
बहरहाल, मंत्री की चिट्ठी पर बीजेपी के विधायक विश्वास सारंग ने टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि इमरती देवी का इरादा गैर-कानूनी रूप से खनन कर रहे लोगों को सुरक्षा देने का है। उन्होंने कहा कि मंत्री को महिला और बाल विकास से संबंधित कुछ मुद्दों को उठाना चाहिए था।
हालांकि, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि इमरती देवी ने कुछ गलत नहीं किया हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि रेत खनन पर प्रतिबंध के चलते क्षेत्र का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है।