सेल्फी लेने वालों से परेशान मंत्रीजी का अजीबोगरीब फरमान, एक सेल्फी लेनी है तो जमा कराने होंगे 100 रुपये 

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 18, 2021 20:18 IST2021-07-18T18:28:43+5:302021-07-18T20:18:42+5:30

देश में सेल्फी लेने का चलन दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर सेलिब्रेटीज के साथ सेल्फी लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते कई बार ख्यातनाम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। हालत ये है कि ऐसे लोग अब सेल्फी से कतराने लगे हैं।

Madhya Pradesh minister says if you want to take a selfie then you will have to deposit 100 rupees | सेल्फी लेने वालों से परेशान मंत्रीजी का अजीबोगरीब फरमान, एक सेल्फी लेनी है तो जमा कराने होंगे 100 रुपये 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsउषा ठाकुर इस बार वह सेल्फी की वजह से चर्चा में हैं। अगर मंत्री के साथ सेल्फी लेनी है, तो 100 रुपये देने होंगे। उन्होंने कहा कि ये रुपये संगठन के कार्य में खर्च होंगे।

देश में सेल्फी लेने का चलन दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर सेलिब्रेटीज के साथ सेल्फी लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते कई बार ख्यातनाम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। हालत ये है कि ऐसे लोग अब सेल्फी से कतराने लगे हैं। मध्य प्रदेश में सेल्फी लेने वालों से परेशान मंत्री ने अजीबोगरीब बयान दिया है। 

उषा ठाकुर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इस बार वह सेल्फी की वजह से चर्चा में हैं। मंत्री जी जहां जाती हैं, उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। सेल्फी के चक्कर में मंत्री जी का समय खराब हो जाता है। ऐसे में उन्होंने एक नया फरमान जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, अगर मंत्री के साथ सेल्फी लेनी है, तो 100 रुपये देने होंगे। ये रुपये संगठन के कार्य में खर्च होंगे।

खंडवा में मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि सेल्फी से समय बहुत खराब होता है। उन्होंने कहा कि इस चक्कर में हम कई बार लेट हो जाते हैं। उषा ठाकुर ने कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से हमने विचार किया है कि हमारे यहां मंडल कार्यकारिणी है, जिस मंडल में जो जितनी सेल्फी लेगा, वह 100 रुपये पर सेल्फी के हिसाब से शुल्क कोषाध्यक्ष के पास जमा कराएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह राशि संगठन के काम आएंगी।

यही नहीं, मंत्री ने खंडवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को यह नसीहत दी है कि सम्मान में हमें बुके नहीं बुक दें। उन्होंने कहा कि यह किताब किसी के काम आ जाएगी। कोरोना काल में हवन करने का भी वह ज्ञान दे चुकी है। साथ ही एयरपोर्ट पर कोरोना के खात्मे के लिए बैठकर पूजा करने के बाद भी वे सुर्खियों में रही थीं। 

Web Title: Madhya Pradesh minister says if you want to take a selfie then you will have to deposit 100 rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे