लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेशः मंत्रियों की 'पसंद' के फेर में उलझा रहा विभागों का बंटवारा, नहीं बनी बात तो राहुल गांधी पर छोड़ा फैसला

By राजेंद्र पाराशर | Updated: December 27, 2018 19:42 IST

राज्य में भले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया यह कहें की कांग्रेस में या फिर उनके बीच गुटबाजी नहीं है, मगर मुख्यमंत्री के लिए नाम का चयन और फिर मंत्री मंडल गठन के दौरान जो परिस्थिति निर्मित हुई उससे साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस के क्षत्रपों के बीच गुटबाजी के चलते ही मामले उलझ रहे हैं. 

Open in App

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मंत्रियों की विभागों की पसंद के चलते तीनों दिग्गज कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया उलझे रहे. मंत्रिमंडल गठन के बाद जब राजधानी में मामला नहीं सुलझा तो राहुल गांधी के दरबार में यह मामला पहुंचा.

राज्य में भले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया यह कहें की कांग्रेस में या फिर उनके बीच गुटबाजी नहीं है, मगर मुख्यमंत्री के लिए नाम का चयन और फिर मंत्री मंडल गठन के दौरान जो परिस्थिति निर्मित हुई उससे साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस के क्षत्रपों के बीच गुटबाजी के चलते ही मामले उलझ रहे हैं. 

अब ताजा मामला मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर उलझा हुआ है. मंत्रियों की पसंद के चलते बुधवार को विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया. इसके पीछे पांच मंत्रियों सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, तुलसीराम सिलावट, इमरती देवी और डा. विजयलक्ष्मी साधौ की अपनी पसंद को बताया जा रहा है. 

ये पांचों में मंत्री अपनी पसंद के विभाग चाहते हैं और उस मांग पर अड़ भी गए. इसके चलते बुधवार को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों ही देर रात ज्योतिरादित्य सिंधिया से दूरभाष पर संपर्क करते रहे, मगर मामला सुलझा तो नहीं, बल्कि ऐसा उलझा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ना पड़ा.

किसे चाहिए कौन सा विभाग

कमलनाथ समर्थक सज्जन वर्मा नगरीय प्रशासन मंत्रालय चाहते हैं. जबकि वर्मा को कमलनाथ लोक निर्माण और तरुण भानोत को नगरीय प्रशासन विभाग देना चाहते हैं. जबकि वर्मा इस विभाग के लिए अड़ गए. वहीं जीतू पटवारी ने जनसंपर्क विभाग की मांग कर डाली है. पटवारी को मुख्यमंत्री पर्यटन, युवा कल्याण और खेल विभाग देना चाह रहे थे. इसी तरह तुलसीराम सिलावट ने उनका सम्मान बना रहे ऐसे विभाग की मांग की. उन्होंने इतना कह दिया कि उनका नाम उप मुख्यमंत्री के लिए तय था. सिलावट ने यहां तक कह दिया कि अगर उनका सम्मान नहीं रहा तो वे सिंधिया के साथ ही काम करना पसंद करेंगे. इसी तरह डा. विजय लक्ष्मी साधौ को महिला एवं बाल विकास विभाग दिया जा रहा था, मगर वे चिकित्सा शिक्षा विभाग की मांग पर अड़ गई. इसी तरह सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने भी महिला एवं बाल विकास विभाग की मांग कर डाली. वे दूसरा विभाग नहीं चाहती है.

दिग्विजय पुत्र को दिलाना चाहते हैं वित्त

मंत्रियों के बीच बंटवारे को लेकर जब मामला उलझा तो पता चला कि दिग्विजय सिंह खुद यह चाहते हैं कि उनके पुत्र जयवर्धन सिंह को वित्त विभाग मिले. इसके पीछे उनका अपना तर्क है. सिंह का तर्क है कि डा. गोविंद सिंह वरिष्ठ सदस्य हैं उन्हें गृह विभाग दिया जाना चाहिए. वहीं इस मामले में कमलनाथ का अपना तर्क है. वे वित्त विभाग अपने पास रखना चाहते हैं, जबकि गृह विभाग अपने समर्थक बाला बच्चन को देना चाहते हैं.

तीन वरिष्ठ विधायक भी राहुल से करेंगे शिकायत

मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने पर तीन वरिष्ठ विधायक के.पी. सिंह, ऐंदल सिंह कंसाना और बिसाहूलाल सिंह ने दिग्विजय से मुलाकात कर अपनी शिकायत की, मगर बात नहीं सुलझी तो अब ये विधायक राहुल गांधी तक अपना मामला पहुंचाना चाहते हैं. बिसाहूलाल सिंह तो सिंह से मुलाकत के दौरान मंत्री न बनाए जाने पर रो पड़े. जबकि कंसाना ने मंत्री न बनाए जाने के लिए सीधे तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिम्मेदार बनाया. उन्होंने कहा कि उनके सहित तीनों विधायकों को मंत्री न बनने देने के पीछे केवल सिंधिया का अपना हठ था.

अजय सिंह, पचौरी भी हैं रुठे हुए

मंत्रिमंडल गठन के साथ ही उठे विवाद और नाराजगी का साजा कांग्रेस से हट नहीं रहा है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी भी खासे नाराज है. दोनों ही चुनाव तो हार चुके हैं, मगर किसी तरह से मंत्री बनना चाहते थे. यही वजह रही कि जब उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया तो वे मंत्रिमंडल के शपथ समारोह में नहीं पहुंचे. अजय सिंह ने अपने राजधानी स्थित बंगले का ताला लगाकर चले गए. उन्होंने किसी नेता से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की है. इसी तरह पचौरी की सक्रियता भी नजर नहीं आ रही है. वे भी मौन साधे हुए हैं.

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनावकांग्रेसकमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल