मध्य प्रदेश: 30 लाख की टीवी, महंगी गाड़ियां, आलीशान बंगला...30 हजार कमाने वाली इंजीनियर के घर छापेमारी से चौंकाने वाले खुलासे

By विनीत कुमार | Published: May 12, 2023 10:41 AM2023-05-12T10:41:54+5:302023-05-12T10:48:46+5:30

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की एक छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक महिला इंजीनियर के यहां हुई इस छापेमारी में 5 से 7 करोड़ की संपत्ति मिली है।

Madhya Pradesh Lokayukta police raid recovers around Rs 5 crore assets from woman engineer | मध्य प्रदेश: 30 लाख की टीवी, महंगी गाड़ियां, आलीशान बंगला...30 हजार कमाने वाली इंजीनियर के घर छापेमारी से चौंकाने वाले खुलासे

मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी से चौंकाने वाले खुलासे (फाइल फोटो- एएनआई)

भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की ओर से गुरुवार को मारे गए छापे के सामने आई जानकारी ने हर किसी को चौंका दिया है। छापेमारी की यह कार्रवाई मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित घर पर कई गई थी। इस छापेमारी में हेमा मीणा के घर से बेशुमार संपत्ति मिली है। सामने आई जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने मीणा के यहां से 5 से 7 करोड़ रुपये तक की संपत्ति जब्त की है। हैरान करने वाली बात यह है कि मीणा के यहां से करोड़ों की संपत्ति मिली है लेकिन उनकी मासिक आय करीब 30 हजार रुपये ही थी।

घर से मिला 30 लाख रुपये का टीवी

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार महज 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली हेमा मीणा की अकूत दौलत का अंदाजा केवल एक बात से लगाया जा सकता है कि उनके घर से मिले एक स्मार्ट टीवी सेट की कीमत ही करीब 30 लाख रुपये है। अधिकारियों के अनुसार करीब 13 साल से नौकरी कर रही मीणा ने आय से 232% अधिक संपत्ति अर्जित की है। माना जा रहा है कि इन संपत्तियों का संबंध एक 'वरिष्ठ अभियंता' से हो सकता है जो लंबे समय से एमपीपीएचसी में पदस्थापित थे।

जांच में यह भी पता चला कि मीणा ने अपने पिता के नाम पर बिलखिरिया भोपाल में 20 हजार वर्ग फुट जमीन खरीदी थी। मीणा ने उस पर करीब एक करोड़ की लागत से घर बनवाया था। उन्होंने कृषि उपकरण भी खरीदे और भोपाल, रायसेन और विदिशा के विभिन्न गाँवों में खेती शुरू की। इन संपत्तियों और वस्तुओं पर मीना का खर्च उनकी वैध आय से बहुत अधिक पाया गया, जिससे भ्रष्टाचार का संदेह पैदा हुआ।

नतीजतन, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, भोपाल से एक तलाशी वारंट भी लिया गया था। लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के नेतृत्व में मीणा के बिलखिरिया स्थित आवास सहित तीन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था।

50 से ज्यादा विदेश नस्ल के कुत्ते, 60 से 70 गायें मिली

इंडिया डुटे की एक रिपोर्ट के अनुसार मीणा के अलग-अलग फार्म हाउस से करीब 50 से ज्यादा विदेशी नस्ल के कुत्ते मिले हैं। इनकी कीमत लाखों में हो सकती है। साथ ही अलग-अलग ब्रीड की लगभग 60 से 70 गायें भी मिली हैं।

शुरुआती अनुमान बताते हैं कि मीणा की संपत्ति करीब 5 से 7 करोड़ रुपये की हो सकती है। ऐसी भी आशंका है कि पूरी तलाशी खत्म होने तक और संपत्ति का खुलासा हो सकता है। लोकायुक्त की तलाशी गुरुवार सुबह 6 बजे शुरू हुई और जांच पूरी हो जाने के बाद आखिरी आंकड़ा सामने आ सकेगा।

Web Title: Madhya Pradesh Lokayukta police raid recovers around Rs 5 crore assets from woman engineer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे