मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, बजट पारित

By भाषा | Published: March 16, 2021 09:32 PM2021-03-16T21:32:06+5:302021-03-16T21:32:06+5:30

Madhya Pradesh Legislative Assembly adjourned sine die, budget passed | मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, बजट पारित

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, बजट पारित

भोपाल, 16 मार्च मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 2.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विनियोग विधेयक को सदन में पेश किया, जो बाद में ध्वनिमत से पारित हो गया।

इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अध्यक्ष गिरीश गौतम से कहा, ‘‘विधानसभा के वर्तमान सत्र के लिए निर्धारित समस्त शासकीय वित्तीय एवं अन्य आवश्यक कार्य पूर्ण हो चुके हैं। अत: मैं प्रस्ताव करता हूं कि सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जाए।’’

कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अनेक विधायक एवं विधानसभा के कई कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भोपाल में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जा रहा है। ऐसी परिस्थितियों में मेरी प्रार्थना है कि सदन का सत्रावसान किया जाये।

इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

यह बजट सत्र 22 फरवरी को शुरू हुआ था और इसे 26 मार्च को समाप्त होना था, लेकिन कोरोना की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर इसे 10 दिन पहले समाप्त कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh Legislative Assembly adjourned sine die, budget passed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे