सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री की ऐसी टिप्पणी, कहा- अगले जन्म घर-घर जाकर बजानी पड़ेंगी तालियां'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 5, 2018 07:42 PM2018-09-05T19:42:28+5:302018-09-05T19:42:28+5:30

एक बार तो वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पत्नी को लेकर दिए गए बयान में इतने चर्चा में आए कि उन्हें पद से ही हटना पड़ा। शाह तब आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री हुआ करते थे।

madhya Pradesh: Kunwar Vijay Shah Apparently mocks transgenders in Teachers' Day speech | सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री की ऐसी टिप्पणी, कहा- अगले जन्म घर-घर जाकर बजानी पड़ेंगी तालियां'

सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री की ऐसी टिप्पणी, कहा- अगले जन्म घर-घर जाकर बजानी पड़ेंगी तालियां'

भोपाल, 5 सितंबर: बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह बुधवार को फिर शिक्षक दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सुर्खियों में आ गए, जब उन्होंने ताली बजवाने के लिए एक टिप्पणी कर दी।

दरअसल स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह मंच से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान तालियां कुछ कम बजी, तो शाह ने अपने अंदाज में उपस्थितों से कहा कहा 'गुरुओं के सम्मान में तालियां नहीं बजाई, तो अगले जन्म में घर-घर जाके ताली बजानी पड़ेगी', इतना कहते ही शाह खुद ही ठहाके लगाने लगे। 

मंत्री के इस बयान के बाद उपस्थित लोगों में जमकर चर्चा शुरु हुई। राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयजन किया गया, जिसमे प्रदेश भर के 44 राज्य स्तरीय शिक्षकों को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने सम्मानित किया। 


कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, दीपक जोशी मंत्री लाल सिंह आर्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 12 शिक्षक राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित हुए।

उल्लेखनीय है कि शाह हमेशा ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। एक बार तो वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पत्नी को लेकर दिए गए बयान में इतने चर्चा में आए कि उन्हें पद से ही हटना पड़ा। शाह तब आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री हुआ करते थे।

 

(यह न्यूज़ हमारे रिपोर्टर राजेंद्र पराशर की है )

Web Title: madhya Pradesh: Kunwar Vijay Shah Apparently mocks transgenders in Teachers' Day speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे