मध्य प्रदेश: बीजेपी ज्वॉइन करने के सवाल पर कमलनाथ ने दी प्रतिक्रिया, जानिए पूर्व सीएम ने क्या कहा

By रुस्तम राणा | Published: February 17, 2024 04:55 PM2024-02-17T16:55:55+5:302024-02-17T17:05:56+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा "आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? यह इनकार करने के बारे में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा..."

Madhya Pradesh: Kamal Nath responded to the question of joining BJP, know whether the former CM | मध्य प्रदेश: बीजेपी ज्वॉइन करने के सवाल पर कमलनाथ ने दी प्रतिक्रिया, जानिए पूर्व सीएम ने क्या कहा

मध्य प्रदेश: बीजेपी ज्वॉइन करने के सवाल पर कमलनाथ ने दी प्रतिक्रिया, जानिए पूर्व सीएम ने क्या कहा

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अपने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर पहली प्रतिक्रिया दीहालांकि इस दौरान उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह भाजपा में जाएंगे या नहींउन्होंने पत्रकारों से कहा, अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अपने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर पहली प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह भाजपा में जाएंगे या नहीं। दरअसल, जब शनिवार को मीडिया का सामना करने के दौरान पत्रकाकारों ने पूछा कि क्या आप बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा "आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? यह इनकार करने के बारे में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा..."

वह आज दोपहर में दिल्ली पहुंचे। कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के दौरे पर थे, जहां से वह नौ बार सांसद रहे हैं। उनके पुत्र नकुल नाथ वर्ष 2019 के चुनाव में इस सीट से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए। दिल्ली पहुंचने के बाद कमलनाथ ने भाजपा में शामिल होने की संभावना से जुड़े सवालों पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप लोग बहुत उत्साहित हो रहे हैं। यह मैं नहीं कह रहा हूं, आप लोग कह रहे हैं। अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को जानकारी दूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उत्साहित नहीं हूं, ना इस तरफ, ना उस तरफ। अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को खबर करूंगा।’’ 

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कल रात साढ़े 10 बजे कमलनाथ से बात की, वह छिंदवाड़ा में हैं।’’ सिंह ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति जिसने अपनी राजनीतिक यात्रा कांग्रेस से शुरू की और जब इंदिरा गांधी को जनता पार्टी द्वारा जेल भेजा गया तो वह नेहरू-गांधी परिवार के साथ खड़ था, क्या आपको लगता है कि ऐसा व्यक्ति कभी कांग्रेस और गांधी परिवार को छोड़ेगा?’’ 

ऐसा कहा जाता है कि कमलनाथ राज्यसभा सीट नहीं मिलने से नाराज हैं और पिछले साल के आखिर में पार्टी के विधानसभा चुनाव हारने के बाद से राहुल गांधी भी उनके विरोध में हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कमलनाथ को पार्टी की मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया गया था और उनके स्थान पर जीतू पटवारी को जिम्मेदारी सौंप गई थी। मध्य प्रदेश में भाजपा ने 230 सदस्यीय सदन में 163 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी और कांग्रेस को सिर्फ 66 सीट से संतोष करना पड़ा। 

(पीटीआई भाषा के साथ)

Web Title: Madhya Pradesh: Kamal Nath responded to the question of joining BJP, know whether the former CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे