कोरोना की चेन तोड़ने के लिये मध्य प्रदेश कर रहा है अंतर्राज्यीय सीमाएं सील करने पर विचार : मिश्रा

By भाषा | Published: April 30, 2021 02:35 PM2021-04-30T14:35:01+5:302021-04-30T14:35:01+5:30

Madhya Pradesh is considering sealing the inter-state borders to break the corona chain: Mishra | कोरोना की चेन तोड़ने के लिये मध्य प्रदेश कर रहा है अंतर्राज्यीय सीमाएं सील करने पर विचार : मिश्रा

कोरोना की चेन तोड़ने के लिये मध्य प्रदेश कर रहा है अंतर्राज्यीय सीमाएं सील करने पर विचार : मिश्रा

भोपाल, 30 अप्रैल मध्य प्रदेश सरकार कोरोना की चेन(श्रृंखला) तोड़ने के लिये अपनी अंतर्राज्यीय सीमाएं सील करने पर सख्ती से विचार कर रही है।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार रात को बताया, ‘‘कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये सख्ती से इसकी चेन को तोड़ना जरूरी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 16 जिलों में कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे उपायों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील करने पर भी विचार किया गया।’’

उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान सभी ने कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने के लिये सख्ती पर जोर दिया।

मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर बस परिवहन सेवाओं को सात मई तक बंद करने के निर्णय को लेकर आदेश जारी कर दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि राज्यों की सीमाओं पर आवागमन से संक्रमण को रोकने के उपाय प्रभावित हो रहे हैं। आवागमन के कारण संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने की कार्यवाही भी प्रभावित हो रही है। इसलिये अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील करने पर विचार किया गया।

मध्य प्रदेश की सीमाएं पांच राज्यों से मिलती हैं, जिनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात शामिल हैं। ये सभी देश के 11 सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित राज्यों में शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh is considering sealing the inter-state borders to break the corona chain: Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे